पोस्टल बैलेट एक बहाना, हरीश रावत को अपनों से ही खतरा:चौहान

newsadmin
  • कहा, कांग्रेस की तिकड़ी ने बिगाड़ दिया उसका अपना काम
  • पांच अध्यक्ष भी अलग-अलग कबीलों को चलाने का काम कर रहे
  • पूरे पांच साल से गूटों की वर्चस्वी जंग कांग्रेस में चलती रही

देहरादून । भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पोस्टल बैलट के बहाने तरह तरह से आरोप प्रत्यारोप की सियासत कर रहे है,लेकिन हकीकत कुछ और है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को अपनों से ही खतरा है। चौहान ने कहा कि पोस्टल बैलेट तो एक बहाना है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की तिकड़ी ने काम बिगाड़ दिया। इसके अलावा 5 अध्यक्ष भी अलग अलग कबीलों को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि  हरदा और अध्यक्ष ही बैलेट पेपर के बहाने अनचाहे भय से ग्रसित हैं। कांग्रेस में चुनाव से पहले ही सीएम की जंग शुरू हो गई थी और पूरे 5 साल से गुटों की वर्चस्व की जंग चलती रही। अप्रत्याशित नतीजों को भांपकर कांग्रेस अब बहाने तलाश रही है। चुनाव संचालन अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत भी 10 मार्च के बाद नई पारी की घोषणा कर चुके हैं। लगता है कि उनको परिणाम को लेकर आभास हो गया है। उन्होंने कहा कि बैलेट के साथ ही कांग्रेस अब पार्टी में तोड़फोड़ की आशंका जताकर दूसरे दलों पर आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी के चलते हर दूसरा खुद को असुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भयभीत है और अब वह तरह के बहाने तलाशने में जुट गई है,ल्रेकिन इससे उसे कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

मतगणना से पूर्व भाजपा की तैयारियों की बैठक आज
देहरादून । उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 10 मार्च की चुनाव मतगणना को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। इसे लेकर  सोमवार को पार्टी की एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी शिरकत करेंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने  यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सुभाष रोड़ स्थित एक होटल में सुबह 11 बजे दस मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारी बैठक पर मंथन किया जाएगा। चौहान ने बताया कि बैठक मे सभी सांसद, प्रदेश पदाधिकारी,  जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रत्याशी एवं  विधानसभा प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चकराता क्षेत्र में लाखों के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

दिल्ली से नकली नोट लाकर चलाने आए थे आरोपी ब्रेजा कार में चैकिंग के दौरान पकड़ में आई नकली नोटों की खेप दो हजार, पांच सौ, दो सौ, 100 व 50 केे नोट बरामद साहिया। पुलिस ने पछवादून के चकराता क्षेत्र में एक व्यक्ति सहित महिला को बीते रोज लाखों […]

You May Like