बुकनर्डस ने महिला लेखकों के अनुभवों को साझा कर मनाया महिला दिवस

newsadmin
देहरादून। देहरादून स्थित प्रमुख पुस्तक चर्चा समुदाय बुकनर्डस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले, रविवार को अपने वार्षिक महिला लेखकों का हैंगआउट आयोजित किया। आयोजन के माध्यम से, बुकनर्ड्स ने साहित्यिक परिदृश्य में महिलाओं के साथ जश्न मनाया और महिला लेखकों और प्रकाशकों को देश भर की समकालीन महिला लेखकों को एक साथ आने, पढ़ने, चर्चा करने और जश्न मनाने के लिए एक मंच प्रदान किया जिसमे बूकनेर्डस के चौरपेर्सन नेहा राज भटनागर और रोहन राज भटनागर कार्यक्रम करवाने का श्रेय लिया। लेखकों का एक विविध पैनल जिसमें डॉ शिवानी खेतान, आई एम ए सेल्फ हीलिंग डेली जर्नल की लेखिका, पूजा पोद्दार मारवाह, पर्स्यूट – ड्रॉन बाय डेस्टिनी की लेखिका, वेणु अग्रहारी ढींगरा, पॉवर वूमेन, इंडियाज पॉलिटिकल विनर्स की लेखिका और हर स्टोरीज की लेखिका दीप्ति प्रिय मेहरोत्रा शामिल थीं।  कैफ़े लाटा , देहरादून में सत्र के आयोजन स्थल भागीदार के रूप में एक उत्साही लाइव दर्शकों के साथ एकत्र हुईं। बुकनर्डस के सह-संस्थापक रोहन राज ने माणिक कौर, सर्टिफाइड लाइफ कोच और इन्फ्लुएंसर, के साथ सत्र को मॉडरेट करने के लिए एमसी के रूप में काम किया। पैनल ने पुरुष-प्रधान उद्योग में एक महिला लेखक होने का क्या मतलब है, वर्तमान साहित्यिक परिदृश्य में एक पुस्तक प्रकाशित होने की चुनौतियाँ, पिछले संस्करणों से क्लिप के रूप में पाठकों और भारत में महिला लेखकों की स्थिति तक पहुँचना आदि विशयों पर चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत वेलनेस पार्टनर जिविसा  द्वारा वेलकम ड्रिंक्स के साथ लेखकों और मॉडरेटर के परिचय और अभिनंदन के साथ हुई, जिसने अपनी आठवीं वर्षगांठ मनाई। बैगइट कंसल्टिंग ग्रुप की निदेशक और महिला मंच तेजस्वनी बिजनेस एसोसिएषन की संस्थापक प्रिया गुलाटी, कार्यक्रम के प्रायोजकों के साथ लेखकों को सम्मानित करने के लिए शामिल हुईं। प्रसिद्ध बुक स्टोर बुक वर्ल्ड ने बुकस्टोर पार्टनर के रूप में कदम रखा और पैनलिस्टों की किताबों की प्रतियां प्रदान कीं, जबकि कलर्ड लीफ सत्र को कैप्चर करने के लिए फोटोग्राफी पार्टनर के रूप में शामिल हुआ । रेडियो जिंदगी 90.8 एफएम 8 मार्च को प्रसारित होने वाले पैनलिस्टों के साक्षात्कार के साथ रेडियो पार्टनर के रूप में शामिल हुआ, जबकि सोलफिट की ओर से रूपा सोनी ने बतौर स्पॉनसर कार्यक्रम में भागीदारी की। कार्यक्रम का समापन बुक साइनिंग ,सभी प्रायोजकों और लेखकों को बुकनर्ड्स से संस्थापक नेहा राज द्वारा बुकनर्डस स्मृति चिन्ह और जिविसा  गिफ्ट हैम्पर्स के साथ कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में, और टीम बुकनर्ड्स और दर्शकों के साथ समूह चित्रों के साथ प्रस्तुत किए जाने के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

देहरादून। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आर0 राजेश कुमार के दिशा-निर्देशन में आगामी 10 मार्च को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना के संबंध में मतगणना कार्मिकों को सर्वे ऑडोटोरियम में हाथी बड़कला में मतगणना कार्य को त्रुटि रहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में […]

You May Like