पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने खेली गुलाब के फूलों कि होली

newsadmin

देहरादून। इन्दर रोड स्थित ऑफिस मे पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान के तत्ववाधान मे होली मिलन के कार्यक्रम मे सभी ने मिल कर गुलाब के फूलों की होली खेल एक दूसरे को होली की शुभकामनायें दी, इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बाहरी जी का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया स
मंच का संचालन करते हुए गुलशन बाहरी ने कहा कि संस्था विगत 34 वर्षों से दिव्यांगों की हर प्रकार की सेवा करती आ रही है लिस अवसर पर ष्पंजाबी गाने कौन  कहींदा मे बूढा हाँ पर 97 वर्ष के वेद प्रकाश दुग्गल के साथ सभी ने नृत्य कर समा बांध दिया एवं मैजिक भी दिखा कर मनोरंजन किया गया लिस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. एस फारुख, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्रिगेडयर के जी बहल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए होली की एवं गुलशन जी को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यातिथि समाजसेवी डॉ. एस फारुख, ब्रिगेडयर के जी बहल, सेवा सिंह मठारु, वेद प्रकाश दुग्गल, जितेंदर ददोणा, गोविन्द वाधवा, दलीप शर्मा, अभेय उनियाल,आर के बखशी, बलबीर नौटियाल, रौशनी धीमान, गुलिश्ता खानम, अनीता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध वसूली करने वाला फर्जी पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

देहरादून। राजधानी देहरादून में स्थानीय व्यपारियों की शिकायत पर वाहन चालकों और दुकानदारों से वसूली करने वाले फर्जी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार फर्जी कॉन्स्टेबल बसंत विहार थाना क्षेत्र में रेड़ी-ठेली व्यवसायियों और स्थानीय दुकानदारों पर रौब झाड़कर वसूली कर रहा था। परेशान व्यापारियों ने इसकी जानकारी पुलिस […]

You May Like