होली मनाने जा रहे युवाओं से भरा वाहन खाई में गिरा, चार होल्यारों की मौत

newsadmin

श्रीनगर। रंगों के त्योहार होली पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे जनपद चमोली के चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के अनेक परिवार शोक की लहर में डूब गए। जनपद चमोली के बिसौणा गांव के युवा होल्यारों की टोली पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में आई थी। इन होल्यारों की टोली से भरा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें चार युवा होल्यारों की मौत हो गई है। जबकि 10 घायल होल्यारों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार गुरूवार देर शाम पैठाणी से करीब दो किलोमीटर आगे होल्यारों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 14 लोग सवार थे। जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पैठाणी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान इन तीन लोगों ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देकर पौड़ी के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मैक्स में सवार होकर होल्यार पैठाणी से अपने गंतव्य जा रहे थे। तभी मार्केट से दो किलोमीटर आगे वाहन राहु मंदिर के समीप बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि, हादसे में घायल 10 लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं होली से ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। इस हादसे का शिकार हुए सभी युवा होली मनाने जा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिस कारण यह हादसा हुआ है। दुर्घटना की सूचना पर थाना पैठाणी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में अमित नेगी (16) पुत्र महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। रोहित सिंह (19) पुत्र शेर सिंह, बलंवत सिंह (21) पुत्र कल्याण सिंह व संतोष (22) पुत्र आनंद सिंह सभी बिसौणा गांव निवासियों की सीएचसी पाबौ में उपचार के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बिसौण गांव के ही भूपेंद्र सिंह, मोहित, शिशुपाल, नरेंद्र सिंह, भागवत सिंह, पवन सिंह, दीपक, विक्रम सिंह, लक्ष्मण नेगी व महेंद्र सिंह दुर्घटना में घायल हुए हैं। सीएचसी पैठाणी व पाबौ में उपचार के बाद सभी घायलो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि चारो शवो का सीएचसी पाबौ में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेटफ्लिक्स की नई सीरीज “इज इट केक” में दिखाई देगी उत्तराखंड की बेटी हेमु बासु

देहरादून। उत्तराखण्ड का नाम बेकिंग की दुनिया में रोशन करने वाली उत्तराखण्ड की बेटी हेमु बासु अब नेटफ्लिक्स की नई सीरीज “इज इट केक” में दिखाई देगी । हेमु इस वक्त अमेरिका में है और अपने स्कल्पटिड केक बनाने के लिए बहुत मशहूर है। मूल रूप से देहरादून की रहने […]

You May Like