बोले भाजपा मीडिया प्रभारी, समान नागरिक संहिता ऐतिहासिक निर्णय

newsadmin

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केबिनेट की पहली बैठक में समान नागरिक संहिता क़ानून को प्रदेश में लागू करने के निर्णय एतिहासिक है और इससे धर्म और वर्ग विशेष की तुष्टीकरण की राजनीति पर अंकुश लग सकेगा। चौहान ने कहा कि पहली बैठक मे ही इस पर प्रस्ताव लेकर सरकार ने साफ सन्देश दिया है की सरकार जनता से किये गये वायदों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही सरकार बनते ही इस पर निर्णय लेने की बात कह चुके थे और उन्होंने उस बात पर मुहर लगाकर अपनी प्रतिबद्धता साबित की। चौहान ने कहा कि विपक्षी दलों को भी इसका समर्थन करना चाहिए,क्योंकि यह सभी को एक सामान अधिकारों से बांधता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी देश में सामान नागरिक संहिता लागू करने पर जोर दिया है और इससे एक देश एक व्यवस्था के सिद्धांत को मजबूती मिलेगी। चौहान ने कहा कि विपक्ष को विरोध के बजाय ऐसी सकारात्मक पहल में समर्थन का भागीदार बनना चाहिए। सरकार चुनाव में किये गये वायदों को लेकर गंभीर है और इसकी झलक मंत्रिमंडल की पहली बैठक मे मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

HC ने Corona Testing फर्जीवाड़े को आपदा अधिनियम के तहत बताया गंभीर अपराध

एकलपीठ ने तीन अलग-अलग जमानत प्रार्थना पत्रों पर की सुनवाई शरत, मलिका और आशीष वशिष्ठ की जमानत प्रार्थना पत्र किए खारिज नैनीताल। हाइकोर्ट ने कुम्भ मेले में कोरोना टेस्टिंग के फर्जीवाड़े में लिप्त मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर शरत पंत, मलिका पन्त व नलवा लैब के आशीष वशिष्ठ की […]

You May Like