कुट्टू के आटे के पकवान खाने से करीब 100 लोगों की हालत बिगड़ी, मचा हड़कंप

newsadmin

हरिद्वार। नवरात्र के पहले दिन कुट्टू के आटे की पकोड़ी खाने से करीब 100 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सूचना पर प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। ये लोग हरिद्वार के कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर, और भूपतवाला के रहने वाले हैं। जिला अस्पताल और मेला अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। इस मामलो में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय व सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों का जिला चिकित्सालय पहुंचकर हाल चाल जाना। भर्ती मरीजों के उचित इलाज के संबंध में अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को बीमार व्यक्तियों की उचित देखरेख और इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर यदि निजी चिकित्सालय में भी मरीजों को भर्ती कराया जाना हो तो तत्काल इसके लिए तैयार रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना

देहरादून। बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त हैं, महंगाई में मध्यमवर्ग के लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। ऐसे में लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने हल्ला बोल दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के विरुद्ध अभियान चलाते हुए रविवार को गांधी पार्क में धरना […]

You May Like