कोटद्वार ।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद ऋतु खंडूडी भूषण ने रविवार को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महर्षि कण्व की तपस्थली और देश को नाम देने वाले चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम पहुंची। इस दौरान उन्होंने कण्वाश्रम का जायजा लिया एवं कण्वाश्रम को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में मानचित्र पर स्थापित करने का संकल्प लिया| साथ ही कोटद्वार विधानसभा की विधायक होने के तौर पर अपनी पहली विधायक निधि से कण्वाश्रम में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की घोषणा भी की| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कण्वाश्रम विकास समिति द्वारा निर्मित एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया। साथ ही समिति के सदस्यों से वार्ता कर कण्वाश्रम को विकसित किए जाने के संबंध में वार्ता की एवं समस्याओं की जानकारी ली| इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पौराणिक धरोहर का जितना विकास होना चाहिए था वह अभी तक हुआ नहीं है, उन्होंने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास की शुरुआत वह कण्वाश्रम से करना चाहती है जिसके लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे देने की भी घोषणा की| उन्होनें कहा की कण्वाश्रम राष्ट्रीय तीर्थ बनेगा, इसे महज पिकनिक स्पॉट नहीं, बल्कि राष्ट्रीय धरोहर के रुप में विकसित किया जाएगा। यहां के इतिहास और आध्यात्मिक रूप को विकसित किया जाएगा। कण्वाश्रम प्रदेश ही नही बल्कि देश की ऐतिहासिक जगहों में से एक है और इसे अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने के लिए एवं अधिक से अधिक पर्यटकों को इस सुंदर स्थान तक लाने के लिए प्रयासरत रहेंगी है| उन्होंने कहा कि कण्वाश्रम में आने वाले पर्यटकों के लिए यातायात की सुविधाओं का पूरा इंतजाम होगा। पर्याप्त सुविधाएं मिलने से पर्यटकों का रुझान इस तरफ की ओर बढ़ेगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर का भी निरीक्षण किया|