बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

newsadmin

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बांदीपोरा में पिछले दो दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 11 मई को जिले के सालिंदर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया था।एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर, बांदीपोरा के बरार अरगम इलाके में संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही सुरक्षा बलों का दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि बांदीपोरा के बरार (अरागम) इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुनिया के टॉप 100 टेक चेंजमेकर्स में चुने गए कू ऐप के सह-संस्थापक  और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण

देहरादून। कू ऐप  के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण को अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी पत्रकारिता संगठन रेस्ट ऑफ वर्ल्ड ने शीर्ष 100 सबसे प्रभावशाली तकनीकी नेताओं में मान्यता र्दी  है। स्थानीय भाषाओं में ऑनलाइन अभिव्यक्ति का अधिकार देना कू ऐप का मूल मकसद है और इससे लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक […]

You May Like