तीर्थयात्रियों को अब एक्सरे मशीन की मिल जाएगी सुविधा

newsadmin
  • मंत्री ने डिजिटल एक्सरे मशीन का किया शुभारंभ

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग में चोटिल और घोड़े खच्चरों से गिरने वाले तीर्थयात्रियों को अब एक्सरे मशीन की सुविधा मिल जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शनिवार को डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने केदारनाथ धाम में सिक्स सिग्मा की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही प्रशासन की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। केदारनाथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने गुप्तकाशी में सिक्स सिग्मा के सहयोग से उपलब्ध कराई गई डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की समर्पण भाव से सेवा की जाए। इस मौके पर सिक्स सिग्मा के निदेशक डा. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि केदारनाथ में डिजिटल एक्सरे मशीन की काफी जरूरत थी। पैदल मार्ग में बड़ी संख्या में यात्री चोटिल हो होते हैं। उन्होंने कहा कि सिक्स सिग्मा की टीम केदारनाथ, तुंगनाथ में सेवा दे रही है जबकि मदमहेश्वर की यात्रा शुरू होने पर वहां भी सेवाएं देगी। इस मौके पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, सीएमओ डा. बीके शुक्ला, डा. अनीता भारद्वाज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की भीड़ 18 नवंबर को होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की भीड़ 18 नवंबर को रिलीज होगी। भीड़ सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। भीड़ में राजकुमार राव पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग लखनउ में की गई है। भीड़ के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म […]

You May Like