- पुलिस ने तहरीर पर किया मुकदमा दर्ज
- पहले भी प्रवीण कर चुका कई अधिकारियों से बदतमीजी
देहरादून। उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधीक्षण अभियन्ता प्रवीण कुमार राय व कपिल सिंह तथा अधिशासी अभियन्ता जितेन्द्र सिंह ने गत 17 मई को पेयजल निगम में ही कार्यरत अधिशासी अभियन्ता विशाल कुमार को जल निगम कालोनी में बैट व लात घूंसों से जमकर पीटा, बीच बचाव में जब विशाल कुमार की पत्नी आई तो नशे में धुत इन लोगों ने उनकी पत्नी के साथ भी बदतमीजी करते हुए धक्का मुक्की की। विशाल के दोस्त अनुज कौशिक ने जैसे तैसे उनकी जान बचाई। पुलिस ने विशाल कुमार की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 354, 427, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को मौके से मारपीट की फुटेज भी मिली है। विशाल कुमार ने थाना बसंत बिहार में तहरीर देते हुए बताया कि गत 17 मई को वह अपने वरिष्ट अधिकारी अनुज कौशिक से मिलने के लिए पेयजल निगम कालोनी सीमाद्वार में गया था। इसी दौरान उनके रंजिश रखने वाले पेयजल निगम कालोनी निवासी प्रवीण कुमार, कपिल सिंह व जितेन्द्र सिंह को उनके वहां जाने की जानकारी मिल गई। जिसके बाद उक्त लोगों ने बैट व सरिया लेकर उन्हें पीटा। जिसके बाद कौशिक घायल विशाल को लेकर दून अस्पताल पहुंचे जहां उनका उपचार किया गया। साथ ही उनका मेडिकल भी किया गया। विशाल ने बताया कि प्रवीण कुमार उनसे रंजिश रखते हैं। वह उनका लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की। साथ ही प्रवीण कुमार को इसका नोटिस भी भेजा। जिसके बाद गुस्साए प्रवीण कुमार ने वाट्सएप पर विशाल कुमार को गंद्दी-गंद्दी गालियां दी और मौका मिलते ही मारपीट की। पहले भी प्रवीण कुमार कई अधिकारियों से साथ बदतमीजी कर चुका है। इस मामले में प्रबन्ध निदेशक उदय राज ने विभागीय जांच भी बिठा दी है। मुख्य अभियन्ता मुख्यालय एस.सी. पंत व प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक निर्माण सी.एस. रजवार को जांच अधिकरी नियुक्त किया गया है। इस मामले में प्रबन्ध निदेशक उदय राज का कहना है कि अभी प्रारंभिक जांच शुरू के आदेश दिए गए है। तथ्यों के आधार पर शासन स्तर पर जांच की जाएगी।