उत्तराखण्ड में साइबर अपराधी बेखौफ, डीजीपी का सोशल साइट पर बना लिया फर्जी एकाउंट

newsadmin

देहरादून। उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार का किसी ने फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया है। पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल प्रभारी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अकाउंट बनाने वाले की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश चंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है।उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट को अपडेट करने का काम करते हैं। 19 मई को सोशल मीडिया ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सर्फिंग के दौरान पता चला कि डीजीपी उत्तराखंड के नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बना हुआ है, जिसमें डीजीपी के वास्तविक अकाउंट से फोटो की कॉपी कर पोस्ट की गई है, जिसके बाद उप निरीक्षक ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फर्जी खाता बंद कर दिया गया है। साइबर थाना सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि उप निरीक्षक मुकेश चंद्र प्रभारी सोशल मीडिया सेल पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई। तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही अकाउंट बनाने वाले की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के खुले कपाट

देहरादून/चमोली। समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिखों के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार सुबह 09.30 बजे पूरे विधि-विधान के साथ खोले दिए गए है। इससे पहले सुबह 9 बजे लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खोले गए। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की प्रक्रिया […]

You May Like