श्रीलंका ने भारत से मांगा 50 करोड़ डालर का कर्ज

newsadmin

कोलंबो:- श्रीलंकाई मंत्रिमंडल ने देश में गंभीर विदेशी मुद्रा संकट के बीच पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के लिए भारतीय एक्जिम बैंक से 500 मिलियन डॉलर के ऋण की मांग को मंजूरी दी है। गौरतलब है कि देश 1948 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक उथल-पुथल से जूझ रहा है। आयात के लिए डॉलर की कमी के कारण यह देश में लगभग सभी आवश्यक वस्तुओं की कमी है। कैबिनेट नोट में कहा गया है कि मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों में बिजली और ऊर्जा मंत्री द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के लिए इंडियन एक्जिम बैंक से 500 मिलियन डॉलर का ऋण लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने कहा कि श्रीलंका को पहले ही भारतीय एक्जिम बैंक से 500 मिलियन डालर और भारतीय स्टेट बैंक से 200 मिलियन डॉलर तेल खरीद के लिए मिल चुके हैं। बता दें जून से श्रीलंका को मौजूदा विदेशी मुद्रा संकट में ईंधन आयात के लिए 530 मिलियन अमरीकी डालर की आवश्यकता होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत पर सीएम ने किया लक्ष्य सेन को सम्मानित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार की सांय मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में भारत की ऐतिहासिक थॉमस कप जीत पर उत्तराखण्ड के सपूत एवं विश्व विख्यात खिलाडी लक्ष्य सेन को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने थामस कप की एतिहासिक जीत पर लक्ष्य सेन को 15 लाख तथा गतवर्ष […]

You May Like