पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ 

newsadmin

पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ 

पिथौरागढ़ । उत्तराखण्ड राज्य में उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किये जाने, उनकी खेल उपलब्धियों को बढ़ावा दिये जाने तथा उन्हें खेलों से जुड़े रहने और अधिक मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग किये जाने एवं भविष्य के लिये खिलाड़ी तैयार किये जाने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2022 से मा0 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना प्रारम्भ की गयी है। खेलों के प्रोत्साहन के लिये प्रत्येक जनपद से 08 वर्ष से 14 वर्ष के कुल 150 बालक एवं 150 बालिकाओं को एक वर्ष तक रू0 1500/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। अगले वर्ष इस उम्र के बच्चों का दोबारा स्क्रीनिंग टैस्ट के बाद पुनः नयी मैरिट के आधार पर चयन किया जायेगा। सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया के लिये जिला स्तर पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित एक पर्यवेक्षण समिति के दिशा-निर्देशन में चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी।

पिथौरागढ़ जनपद से उक्त योजना से 150 बालक एवं 150 बालिकाऐं लाभान्वित होगी, जिसमें प्रत्येक को एक वर्ष तक प्रतिमाह 1500/-रूपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। खेल छात्रवृत्ति योजना हेतु ऐसे बालक एवं बालिकाऐं पात्र होगे जिनकी आयु 08 से 14 वर्ष के मध्य होगी एवं उत्तराखण्ड राज्य के स्थायी निवासी होगे। आयु की गणना वर्ष की 01 जुलाई से की जायेगी। उक्त छात्रवृत्ति प्रदान करने में प्रत्येक वर्ष रू0 54.00 लाख का व्ययभार आयेगा।

जिलाधिकारी महोदय, पिथौरागढ़ द्वारा दिनॉंक 10 अगस्त, 2022 को दिये गये अनुमोदन के उपरान्त जनपद पिथौरागढ़ के 08 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं की न्याय पंचायत/नगर पंचायत, नगरपालिका, विकास खण्ड एवं जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया हेतु विभिन्न समितियॉ गठित एवं आयोजन तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। चयन प्रक्रिया गठित समितियों द्वारा निम्नलिखित तिथियों में आयोजित की जायेगी। चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा क्रमश 6×10 शटल रन, 30 मी0 फ्लाइंग स्टार्ट फारवर्ड बैण्ड रीच, मेडिसन बॉल पुट(01 किग्रा.), 600 मी0 दौड़ एवं स्टैंडिग ब्राड जम्प में ली जायेगी।

1- न्याय पंचायत स्तरीय चयन प्रक्रिया 13 एवं 16 अगस्त, 2022 को 64 न्याय पंचायतों में सम्बन्धित प्रधानाचार्यो की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आयोजित की जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर वरीयता का निर्धारण करते हुए प्रत्येक न्याय पंचायत से विभिन्न आयु वर्गो में 02 बालक एवं 02 बालिकाऐं इस प्रकार प्रत्येक न्याय पंचायत से 06 आयु वर्गो में 12 बालक एवं 12 बालिकाओं का चयन अगले चरण विकास खण्ड स्तर हेतु किया जायेगा।
2- नगर पंचायत स्तरीय चयन प्रक्रिया 17 अगस्त, 2022 को 02 नगर पंचायतों क्रमश गंगोलीहाट व बेरीनाग में सम्बन्धित प्रधानाचार्यो की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आयोजित की जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर वरीयता का निर्धारण करते हुए प्रत्येक नगर पंचायत से विभिन्न आयु वर्गो में 02 बालक एवं 02 बालिकाऐं इस प्रकार प्रत्येक नगर पंचायत से 06 आयु वर्गो में 12 बालक एवं 12 बालिकाओं का चयन अगले चरण विकास खण्ड स्तर हेतु किया जायेगा।
3- नगर पालिका स्तरीय चयन प्रक्रिया 17 अगस्त, 2022 को 03 नगर पालिका परिषदों क्रमशः पिथौरागढ़, डीडीहाट व धारचूला में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आयोजित की जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर वरीयता का निर्धारण करते हुए प्रत्येक नगर पालिका से विभिन्न आयु वर्गो में 03 बालक एवं 03 बालिकाऐं इस प्रकार प्रत्येक नगर पालिका से 06 आयु वर्गो में 18 बालक एवं 18 बालिकाओं का चयन अगले चरण जिला स्तर हेतु किया जायेगा।

4- विकास खण्ड स्तरीय चयन प्रक्रिया 19 एवं 20 अगस्त, 2022 को 08 विकास खण्डों क्रमशः विण, मूनाकोट, कनालीछीना, डीडीहाट, धारचूला, मुनस्यारी, बेरीनाग एवं गंगोलीहाट में जिला युवा कल्याण अधिकारी, पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आयोजित की जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर प्रत्येक विकास खण्ड से विभिन्न आयु वर्गो में 06 बालक एवं 06 बालिकाऐं इस प्रकार प्रत्येक विकास खण्ड से 06 आयु वर्गो में 36 बालक एवं 36 बालिकाओं का चयन अगले चरण जिला स्तर हेतु किया जायेगा।
5- जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया 22 व 23 अगस्त, 2023 को स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आयोजित की जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता का निर्धारण किया जायेगा तथा जनपद से 08 से 09 वर्ष के बालक व बालिका वर्ग में 25-25 खिलाड़ी, 09 से 10 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 10 से 11 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 11 से 12 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी 12 से 13 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 13 से 14 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी इस प्रकार कुल 150 बालक एवं 150 बालिकाओं का चयन किया जायेगा। चयनित बालक एवं बालिकाओं को एक वर्ष तक रू0 1500/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। प्रत्येक आयु वर्ग में श्रेष्ठत्म बालक एवं बालिका का सम्मान एवं छात्रवृत्ति चेक का वितरण राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिनॉंक 29 अगस्त, 2022 को किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाबा केदारनाथ धाम में अधिकारियों व कर्मचारियों तीर्थ पुरोहितों व्यापारियों द्बारा मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा रैली का आयोजन

बाबा केदारनाथ धाम में अधिकारियों व कर्मचारियों तीर्थ पुरोहितों व्यापारियों द्बारा मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा रैली का आयोजन रुद्रप्रयाग। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को […]

You May Like