आउट सोर्स कोरोना वॉरियर्स का आज 46 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी कोई सुध लेने वाला नहीं

newsadmin

आउट सोर्स कोरोना वॉरियर्स का आज 46 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी कोई सुध लेने वाला नहीं

 पिथौरागढ़। सरहद पर लड़ रहे वॉरियर्स को जिस तरह हम सब सम्मान करते हैं क्या देश के अंदर और उस मुश्किल समय में जब कोरोनावायरस अपना भयंकर रूप ले रही थी उस समय सरकार को लगा की इस तरह से हम इस कोरोनावायरस से नहीं लड़ सकते जब तक की मेडिकल के लिए अधिक से अधिक भर्तियां न की जाए उसी समय सरकार ने पूर्ण आउटसोर्सिंग की भर्ती की जिसमें बहुत सारे युवक-युवतियों ने इस मुहिम को तत्कालीन हालात देखकर अपना देशहित में कदम बढ़ाया था और पूरे मेडिकल स्टाफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने प्राणों की परवाह न करते हुए मरीजों को पूरी सहायता पहुंचाई जो अविस्मरणीय है ।परंतु कोरोनावायरस काल के गुजर जाने के बाद आज सरकार उन्हें निर्मूल आधार पर छोड़ते हुए नौकरी से निकाल चुकी है यह कहां का न्याय है।

इसी सिलसिले में कोरोना आउटसोर्सिंग वॉरियर्स द्वारा 46 दिन से पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कोरोना वॉरियर्स लगातार धरने पर बैठे हुए उनकी मांग है कि उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें नौकरी में बहाल किया जाय।
आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए उन्होंने आज धरने पर दो बातें जो कही है उनमें यह की एक आने वाले 24 अगस्त को विधानसभा में इनका पक्ष रखा जाए अगर नहीं रखेंगे तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा दूसरा यह कि 240 दिन लगातार को मेडिकल में सेवा देने के बाद जो लोग हैं उन्हें भी नौकरी में बहाल किया जाए।

आज धरने पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष पवन के साथ हेमा मेघा संगीता अमित मोहित राकेश कुंडल एवं स्तुति धरने पर बैठी हुई थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने स्व. श्री इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व. श्री इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी की उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। पर्वतीय विकास की संकल्पना और उत्तराखण्ड […]

You May Like