मौसम विभाग ने जारी किया मौसम पूर्वानुमान,इन जनपदों में हो सकती है आज भारी बरसात
देहरादून । मौसम विभाग ने 10:00 बजे अपना मौसम बुलेटिन जारी करते हुए 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार मौसम विभाग के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल चंपावत, उधमसिंह नगर एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
शेष जनपदों में कई कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार पड़ने की संभावना बताई गई है इसके अलावा मौसम विभाग ने 20 अगस्त को राज्य के चमोली, बागेश्वर एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना तथा राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार पड़ने की संभावना व्यक्त की है ।