पुलिस ने नदी किनारे बने घाटों पर पम्पलेट चस्पा कर आमजन को नशे के प्रति किया जागरूक

newsadmin

पुलिस ने नदी किनारे बने घाटों पर पम्पलेट चस्पा कर आमजन को नशे के प्रति किया जागरूक

उत्तरकाशी। पुलिस ने नदी किनारे बने घाटों पर पम्पलेट चस्पा कर आमजन को नशे के प्रति किया जागरूक।

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशामुक्ति देवभूमि, मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए दिन- प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है, युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में नशे के आदी युवाओं को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है तो दूसरी और जनजागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को नशे के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार*के पर्यवेक्षण में नशामुक्ति देवभूमि अभियान को आगे बढ़ाते हुए कल दिनांक 23.08.2022 को दिनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तरकाशी में भागीरथी नदी किनारे बने घाटों पर नशीले पदार्थों का सेवन न करने सम्बन्धी पंपलेट चस्पा कर आमजन को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरखेत में मिले दो शव

देहरादून। कुछ दिनों पहले आई आपदा मैं जनजीवन अस्त वस्त हो गया  रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी। आज रेस्क्यू के समय सरखेत में दो शव मिले है। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मौके पर पोस्टमार्टम इत्यादि आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

You May Like