लक्सर क्षेत्र में हुई चोरीयों का पर्दाफाश:तीन शातिर चोर सामान सहित गिरफ्तार
लक्सर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव अकोढ़ा निवासी एक व्यक्ति के खेत में व प्राथमिक विद्यालय कुड़ी नेतवाला तथा मुंडाखेडा खुर्द में एक मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चोरी में शामिल तीन शातिर चोरों को चोरी गए सामान सहित गिरफ्तार किया है।
‘सीओ लक्सर हेमेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि गत सप्ताह गांव अकोढ़ा निवासी अर्जुन सिंह के खेत से बिजली की पानी देने वाली मोटर और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुड़ी नेतवाला से स्कूल का सामान तथा ग्राम मुंडाखेडा से राशिद व हरदीप की दुकान से चोरी कर ली गई थी। उक्त चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस निरंतर आरोपितों की तलाश कर रही थी।
कोतवाली हल्का प्रभारी हरीश गैरोला पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि चोरी की वारदात में लिप्त शातिर बदमाश किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में खेड़ी खुर्द मार्ग की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द निवासी सलीम पुत्र शफीक, इसरार उर्फ मीदा पुत्र जब्बार, जानी पुत्र पप्पन समस्त निवासीगण खेड़ी खुर्द को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की निशानदेही पर किसान के खेत से चोरी किया एक पम्पिंग सेट मय मोटर बैंड, पुराना कीबोर्ड, एक माउस, स्टील की अट्ठारह थालियां, एक इनवर्टर लुमिनस,एक बैटरी माइक्रोटेक, एक मॉनिटर, होम थिएटर, 4 स्पीकर, टेंपल गिलास, डाटा केबल चार्जर, मय डाटा केबल चार्जर,बिना डाटा केबल एयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, पावर बैंक, पुराने इस्तेमाल कीपैड वाले दो मोबाइल,दो मोबाइल टच स्क्रीन, कार्ड रीडर, पांच एयरफोन की रबड़, आदि सामान बरामद हुए। पूछताछ में आरोपितों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात भी कबूल की है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी यशवीर सिंह नेगी, हल्का प्रभारी उप निरीक्षक हरीश गैरोला,कांस्टेबल मनदीप नेगी, संजीव राणा आदि पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।