बच्चो ने दी, हिन्दी दिवस पर अद्भुत प्रस्तुतिया

newsadmin

 

देहरादून। समीवर्ती बसेडा गाँव के पास मुख्य रोड पर स्थित, सोफिया इंटरनेशनल स्कूल में हिन्दी दिवस बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया । हिन्दी दिवस पर एक भव्य एवं सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली छात्रो ने विभिन्न प्रकार के प्रभावशाली तथा हृदय स्पर्शी, सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुती देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया । सभी दर्शकों ने करतल ध्वनि सें छात्रो का उत्साह वर्धन किया, . आपको बताते चले कि सर्वप्रथम , विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से क्रार्य क्रम का शुभारंभ किया गया , तदोपरांत सोफिया इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लघू नाटको, कविताओ, संवाद, एवं श्लोको तथा चौपाईयो, गीतो से समा बाँध कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, छात्रो ने पोस्टरो के माध्यम से हिन्दी दिवस के महत्व को प्रदर्शित करने में सराहनिय सफलता अर्जित की।

संस्था निदेशक कोणार्क चोधरी, व प्रधानाचार्य आशीष शर्मा ने भी अपने सम्बोधन मे छात्र एवं छात्राओ को हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये हिन्दी भाषा के सम्मान करने के लिए प्रेरणा प्रदान की। . हिन्दी दिवस के इस अवसर पर केशव अग्रवाल, कल्पना शर्मा, अर्पिता विजन, आयशा, शिवानी, बरखा, सुनीता देवी, पूजा थापा प्रतिक्षा, स्वाति, भारती, पलक रजनी, उर्वशी, रूपाली, सोनिया, पूजा, तारिका, अंकित, नितेश, राजेश कुमारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चम्पवात की घटना पर शिक्षा मंत्री ने जताया दुःख,कहा जर्जर विद्यालयी भवनों का होगा ध्वस्तीकरण

  देहरादून। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने चम्पावत जनपद के पाटी ब्लॉक के राजकीय विद्यालय की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुये विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये। उन्होंने प्रदेशभर में जर्जर हो चुके विद्यालयी भवनों का जनपदवार सर्वे करा कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने […]

You May Like