प्राथमिक विद्यालय में दशहरा पर्व पर किया गया रामलीला मंचन

newsadmin

प्राथमिक विद्यालय में दशहरा पर्व पर किया गया रामलीला मंचन

सहारनपुर। प्राथमिक विद्यालय छुटमलपुर नंबर 2 में दशहरा पर्व मनाया गया शिक्षिका अंजली आर्य के निर्देशन में बच्चों के साथ रामलीला मंचन किया गया जिसमे सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया अंजली आर्य ने बताया कि जब बच्चे स्वयं करते हैं तो उनके मस्तिष्क पर स्मृतियां सदैव रहती है। यह बच्चे बड़े भी हो जाएंगे तो इन्हें सदैव याद रहेगा कि हमने रामलीला में प्रतिभाग किया, राम कौन थे ,उन्हें वनवास क्यों भेजा गया ,सीता माता कौन थी, लंकापति रावण कौन थे ,लक्ष्मण ने कैसे सीता माता की कैसे रक्षा की, हनुमान राम के परम भक्त क्यों थे।

दशहरा पर्व क्यों मनाया जाता है इस तरह के सवाल बच्चों को स्वयं ही मिल जाते हैं। सभी को बच्चों के साथ इस तरह की गतिविधियां करते रहनी चाहिए बच्चे बहुत उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हैं इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया गया उन्होंने भी अपने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

प्रधानाध्यापक करणसिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति प्रदान करना भी है जिससे वे भारत में मनाए जाने वाले त्योहारों के विषय में भी जान सकें इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। शिक्षिका अंजली आर्य द्वारा जिया को सीता के रूप में असद को हनुमान के रूप में अर्शी को राम के रूप में रिजा को लक्ष्मण के रूप में आयरा को रावण के रूप में तैयार किया गया। अंत में सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री का लक्ष,सुरक्षित चारधाम- हमारा प्रण, हमारा लक्ष्य, हमारा कर्तव्य

सुरक्षित चारधाम- हमारा प्रण, हमारा लक्ष्य, हमारा कर्तव्य देहरादून। मुख्यमंत्री के निर्देशन में विश्वप्रसिद्ध चारधाम दर्शन हेतु देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा लिए उत्तराखण्ड पुलिस समर्पित है। 05 अक्टूबर 2022 तक चारधाम एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा पर आए यात्रियों की संख्या 40 लाख पार हो गई है। […]

You May Like