अब उत्तरकाशी मे मनचलों खैर नही, महिला चीता मोबाइल कसेगी लगाम।

newsadmin

अब उत्तरकाशी मे मनचलों खैर नही, महिला चीता मोबाइल कसेगी लगाम।

उत्तरकाशी। अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशानिर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, दिनेश कुमार द्वारा कल दिनांक 14 नवंबर 2022 को बाल दिवस के मौके पर महिला/बालिकाओं की सुरक्षा हेत महिला चीता मोबइल में 2-2 महिला कर्मचारी स्कूटी से ऐसे स्थानों पर जाकर चेकिंग करेंगी जहां-जहां मनचलों द्वारा लड़कियों/छात्राओं को परेशान करने की सम्भावना रहती हैं ।

महिला कर्मियों के सहयोग के लिए क्षेत्र की चीता मोबाइल भी लगातार तैयार रहेगी। घाट,पार्क, स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर के आसपास के ऐसे स्थान जहां-जहां अक्सर मनचलों द्वारा मनमानी करने की सूचनाएं प्राप्त होती थी, महिला चीता मोबइल के गठन से अब वहाँ पर महिलाएं व लड़कियां आराम से बैठ व घूम सकती हैं साथ ही स्कूली बालिकायें भी अपने आप को सहज व सुरक्षित महसूस करेंगी।

इसके अतिरिक्त SHO कोतवाली द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों को ईमानदारी व लगन से ड्यूटी करने हेतु बताया गया। क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन पर विशेष जोर देकर चीता मोबाइल, थाना मोबाइल, एचपीसी कर्मचारी गणों बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मीडिया को समाज का दर्पण एवं दीपक दोनों माना जाता है : विकास गर्ग,राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन

मीडिया को समाज का दर्पण एवं दीपक दोनों माना जाता है : विकास गर्ग,राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन देहरादून। राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री व संस्थापक पत्रकार नेता विकास गर्ग ने जारी एक बयान में कहा की देश में स्वतंत्रता से लेकर आज तक मीडिया का अहम रोल रहा है। मीडिया […]

You May Like