भगवान श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कराने पहुंचे कपाट खुलने की तिथि 8 मई 16 नवंबर तक 17 लाख से भी अधिक श्रद्धालु

newsadmin

भगवान श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कराने पहुंचे कपाट खुलने की तिथि 8 मई 16 नवंबर तक 17 लाख से भी अधिक श्रद्धालु

(विकास गर्ग)
देहरादून्। दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई 16 नवंबर तक 1745920

• 16 नवंबर रात्रि तक पहुंचे तीर्थयात्री- 3801

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 27 अक्टूबर @कपाट बंद होने तक 1563278
(हेलीकॉप्टर से कपाट बंद होने तक पहुंचे 151795 तीर्थयात्री भी शामिल)

3-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 27 अक्टूबर® कपाट बंद होने तक तक 485688

4-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 26 अक्टूबर ©कपाट बंद होने तक 624516

• 16 नवंबर तक श्री बदरीनाथ-@केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 3309198

• 27 अक्टूबर तक श्री ©गंगोत्री-®यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 1110204

16 नवंबर शाम तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 4419402

• श्री हेमकुंट साहिब- लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 10 अक्टूबर कपाट बंद की तिथि तक
तक 247000

• चारधाम यात्रियों की संख्या श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीरथ सहित -4666402

2022
चारधाम कपाट बंद होने की तिथियां

• श्री बदरीनाथ धाम शनिवार 19 नवंबर को बंद होंगे।
• श्री केदारनाथ धाम बृहस्पतिवार 27 अक्टूबर को कपाट बंद हुए।
• श्री यमुनोत्री धाम 27 अक्टूबर कपाट बंद हुए।
• श्री गंगोत्री धाम बुद्धवार
26 अक्टूबर कपाट बंद हुए।

• द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट कल शुक्रवार 18 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद होंगे।

• तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 7 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हुए।

• चार धाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं।
•श्री बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद सर्दी बढ़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवकों को गिरता देख मुख्यमंत्री ने रुकवाया काफिला

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट वाडिया हिमालयन भू विज्ञान संस्थान से सचिवालय आ रही थी, इस दौरान मुख्यमंत्री ने ओएनजीसी चौक के समीप स्कूटी पर संवार दो युवकों को स्कूटी से गिरते देखा। मुख्यमंत्री ने काफिला रूकवाकर दोनों युवकों हालचाल जाना, युवकों को मामूली चोट आई थी। मुख्यमंत्री […]

You May Like