पुलिस ने 25000 के फरार गैगस्टर को गिरफ्तार किया

newsadmin

पुलिस ने 25000 के फरार गैगस्टर को गिरफ्तार किया

डोईवाला । बीती 31.01.2022 को वादी प्रवीण सिंह कोश्यारी(तत्कालिन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला) द्वारा थाना डोईवाला व नेहरू कॉलोनी से पूर्व मे चोरी से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगो मे जेल गये अभि0गणो का आदत अपराधी व अपराधो मे सक्रियता तथा सुसंगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है जिनका थाना हाजा पर आपराधिक इतिहास दर्ज है। एंव अवैध लाभ अर्जित कर लोक विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करने मे अधिक से अधिक धनोपार्जन करने के लिये अपराध कारित कर आमजन मे अपना भय व डर व्याप्त किये जाने के दृष्टिगत् उक्त अभि0गणो के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट मे अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु जिलाधिकारी देहरदून को गैगंचार्ट प्रेषित किया गया, उक्त गैंगचार्ट पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन करने के पश्चात थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 49/22 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986, बनाम- सचिन सैनी आदि पंजीकृत किया गया, अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष रानीपोखरी श्री शिशुपाल राणा के सपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे वर्तमान मे गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतू विशेष अभियान प्रचलित किया गया,जिसमे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को उक्त अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के अनुक्रम मे गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभि0गणो की शीघ्रता से गिरफ्तारी करने हेतू निर्देशित किया गया तथा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25000/- रू0 इनाम घोषित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशो के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी डोईवाला के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला व SOG देहरादून से उपयुक्त पुलिस कर्मियो का चयन कर व0उ0नि0 थाना डोईवाला के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन कर गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जिसमे गठित टीम द्वारा मुखबिरो/स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर अपेक्षानुरूप उच्च स्तरीय सुरागरसी के माध्यम से उक्त अभि0गणो के सम्बन्ध मे लाभप्रद सूचनाओ का संकलन कर प्राप्त सूचना पर प्रभावी चैकिंग करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त तनवीर सिंह पुत्र रामचन्द्र निवासी-ग्राम बहलोलपुर थाना-सिन्धौली जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष को आज दिनांक 28.12.2022 को फ्लाईओवर से हरिद्वार रोड की तरफ होटल अमरदिल ग्रान्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट स्थित छावनी परिषद जनरल अस्पताल का किया निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट स्थित छावनी परिषद जनरल अस्पताल का किया निरीक्षण देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को कोविड के दृष्टिगत गढ़ी कैंट स्थित छावनी परिषद जनरल अस्पताल का निरीक्षण किया। मंत्री जोशी से अस्पताल में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री […]

You May Like