डीजी के नाम पर मांगे थे 10 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार
विकास नगर। 06/02/23 को वादी सतीश कुमार पुत्र अनन्तराम निवासी ग्राम ढकरानी, विकासनगर, देहरादून ने अपने सहयोगी संजय सिह कटारिया के द्वारा कोतवाली विकासनगर पर आकर लिखित तहरीर दी कि दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार, वार्ड न0- 11 थाना विकासनगर, देहरादून 02- शिवम पुत्र दौलत सिह कुंवर निवासी केसरी बिहार, वार्ड न0- 11, थाना विकासनगर देहरादून के द्वारा वादी व उसके साथी को थाना प्रेमनगर मे पंजीकृत मु0अ0स0- 173/2021 धारा- 420/406/467/ 468/471/ 120बी भादवि के अभियोग मे पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एंव पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीयो के नाम पर डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने एव उपरोक्त अपराध मे आजीवन कारवास का भय दिखाकर अलग- अलग तिथियो मे मिली भगत कर 10 लाख रुपये की धनराशी ऐंठने तथा वादी व उसके साथी द्वारा रुपये वापस मांगने पर गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया, जिस सम्बन्ध मे कोतवाली विकासनगर पर धारा 420/389/504/506/120 (बी) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड व अन्य पुलिस के उच्चाधिकारियो के नाम से डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने से जुड़ा होने के कारण मामले की संवेदनशीलता एव गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर अभि0 गणो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया देहरादून के दिशा- निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण मे व0उ0नि0 भुवन चन्द्र पुजारी के नेतृत्व मे थाना विकासनगर से टीम का गठन कर अभि0 गणो के गिरफ्तारी हेतु पतारसी- सुरागरसी करते हुए दिनांक 06-07/02/23 की रात्रि को अभि0 दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार, वार्ड न0- 11, थाना विकासनगर, देहरादून को उक्त अपराध मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।