आगुन्तकों से सभ्य व्यवहार तथा पीडित की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही के दिये निर्देश : पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा आज 09.02.2023 को थाना धरासू का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सर्वप्रथम उनके द्वारा गार्द का मान-प्रणाम लेकर सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। तदोपरान्त थाना परिसर व बैरिकों की साफ-सफाई चैक की गयी। थाने पर मालाखाना, हवालात, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क व थाना कार्यालय का निरीक्षण कर उनके द्वारा कार्यालय के अभिलेखों व पत्रावालियों का गहनता से अवलोकन किया गया।
थाने पर लम्बित माल-मुकदमाती, विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु CO धरासू एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू को निर्देशित किया गया। थाने पर शस्त्रों एवं आपदा उपकरणों के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा जवानों की शस्त्र व आपदा उपकरणों की हैण्डलिंग को भी चैक किया गया। शस्त्रो व आपदा उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व चालू हालात मे रखने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा सभी को थाने पर आने वाले आगुन्तकों से सभ्य एवं मृदु व्यवहार करने तथा पीडित की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करने के साथ राजस्व से रेगुलर पुलिस मे सम्मिलित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर जनता के साथ समन्वय बनाने एवं जनता को वर्तमान परिदृश्य में लगातार बढ़ रहे नशे, साईबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नालुपानी के पास नवनिर्मित थाना भवन के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। सम्बन्धित ठेकेदार को तेजी से कार्य करने व भवन निर्माण मे उत्तम किस्म की सामग्री का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक धरासू प्रशान्त कुमार, एसएचओ धरासू कमल कुमार लुण्ठी सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रहा।