पिता से नाराज घर छोड़कर हरिद्वार पहुंची बालिका, पुलिस ने किया परिवार के सुपुर्द
देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त / कूड़ा बीनने वाले /शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा में लाने हेतु प्रदेश भर में 2 माह का ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिस के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर ऐसे बच्चों का दाखिला स्कूल में कराने के साथ-साथ गुमशुदा बच्चों को तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं जिस संबंध में नोडल अधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अनिल जोशी के पर्यवेक्षण में कल दिनांक 4 मार्च 2023 को एक 13 वर्षीय बालिका के थाना ऋषिकेश में मिलने की सूचना प्राप्त हुई ।
सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा थाना ऋषिकेश में जाकर बालिका से नाम पता पूछ जानकारी की गई तो उसने अपना नाम टीना पुत्री किशोर कुमार निवासी रायबरेली बताया जब उक्त बालिका के बताए अनुसार तस्दीक किया तो उसके द्वारा गलत नाम पता बताया गया जिसके पश्चात बालिका के परिजनों की तलाश रायबरेली से अलग अन्य जनपदों में भी की गई व सोशल मीडिया का भी प्रयोग किया गया।
तत्पश्चात जानकारी हुई कि उक्त बालिका की गुमशुदगी थाना बंथरा जनपद लखनऊ में पंजीकृत है व बालिका का असली नाम पूजा (काल्पनिक नाम )है और वह नाराज होने के कारण 2 दिनों से घर से लापता है जिस पर बालिका की काउंसलिंग कर उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया कि वह अपने पिता से नाराज थी जिस कारण वह घर छोड़कर हरिद्वार पहुंची वहां से अनाथ आश्रम में रहने के लिए ऋषिकेश आई थी। बालिका को प्यार से सहानुभूति पूर्वक काउंसलिंग की गई तथा बालिका के परिजनों से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया कि वह स्थानीय पुलिस के साथ थाना ऋषिकेश बालिका को लेने आ रहे हैं ।
बालिका के परिजन मय उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस के कोतवाली ऋषिकेश पहुंचे बालिका को सकुशल उसके परिजनों राजपाल सिंह व थाना बंथरा पुलिस के सुपुर्द किया गया जिस पर बालिका के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया ।