पंच तख्त की यात्रा हुयी आसान आईआरसीटीसी गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से

newsadmin

पंच तख्त की यात्रा हुयी आसान आईआरसीटीसी गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से

लखनऊ। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) ने उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए शुरू की पंच तख्त की यात्रा। गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से दिनांक 05.04.2023 से 15.04.2023 तक 10 रात्रि एवं 11 दिनों के लिये पंच तख्त की यात्रा आयोजित की गयी है। इस यात्रा के मुख्य आर्कषण निम्नवत हैंः यात्रा तिथिः-05.04.2023 से 15.04.2023 उतरने/चढने के स्टेशन-लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर तथा मुरादाबाद कवर किए गए गंतव्य- आनंदपुर साहिब मे श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब मे गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद मे गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर मे श्री अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, भटिंडा मे श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ मे तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर मे गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब एवं पटना मे गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब सुविधायें- इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ एसी/नान एसी होटल में रूकने एवं एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। कम्फर्ट श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-48275/- प्रति व्यक्ति है।

दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-39999/- प्रति व्यक्ति है। (2AC train journey, Stay in AC Budget Hotels on DBL/TRP, Wash n Change on DBL/TRP in AC Hotel Room, AC Transport, Basic Onboard & Offboard Meals)स्टैंडर्ड श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-36196/- प्रति व्यक्ति है। दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-29999/- प्रति व्यक्ति है। (3AC train journey, Stay in AC Budget Hotels on DBL/TRP, Wash n Change on DBL/TRP in Non AC Hotel Room, Non AC Transport, Basic Onboard & Offboard Meals)इकोनामी/बजट श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-24127/- प्रति व्यक्ति है। दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-19999/- प्रति व्यक्ति है। (Sleeper Class train journey, Stay in Non AC Hotels on DBL/TRP, Wash n Change on Multi Share in Non AC Hotel Room, Non AC Transport, Basic Onboard & Offboard Meals)इसमे LTC एवं EMI (रू0-961/- से शुरू) की सुविघा भी उपलब्घ है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
लखनऊ-8287930908/8287930909/ 8287930902

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सदन मे अमर्यादित आचरण का कांग्रेस का रहा है इतिहास: भट्ट

सदन मे अमर्यादित आचरण का कांग्रेस का रहा है इतिहास: भट्ट   देहरादून । भाजपा ने गैरसैण बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों के आचरण को अनुशासनहीनता का चरम, अलोकतांत्रिक और अमर्यादित करार दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि सदन मे कांग्रेस विधायकों के आचरण […]

You May Like