राह चलती युवती से मोबाइल फोन छीनकर फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

newsadmin

राह चलती युवती से मोबाइल फोन छीनकर फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश। राह चलती युवती से मोबाइल फोन छीन कर भाग जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं छीना गया मोबाइल फोन बरामद

13 मार्च 2023 को वादिनी निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि आज दिनांक 13 मार्च 2023 को मेरी बेटी ऋषिकेश कोचिंग से घर वापस पैदल आ रही थी कि जैसे ही घर के पास पहुंचने वाली थी तभी पीछे से एक अज्ञात युवक जोकि मोटरसाइकिल पर आया और एकदम से हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या- 123/2023 धारा-356 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना उपरोक्त की जानकारी उच्च अधिकारीगणों को देकर प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, लोगों से पूछताछ कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर पुनः मुखबिर तंत्र को जानकारी प्रदान कर सक्रिय किया गया। जिसके पश्चात आज दिनांक 14 मार्च 2023 को मुखबिर की सूचना पर गुर्जर बस्ती गुमानीवाला के पास से घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त की गई प्लेटिना मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK-14-E-5521 के साथ गिरफ्तार किया गया एवं युवती से छीना गया मोबाइल बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश सरकार का बजट दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों समेत प्रदेश के सभी वर्गों की अभिलाषाओं पूरा करने वाला : विकास गर्ग

प्रदेश सरकार का बजट दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों समेत प्रदेश के सभी वर्गों की अभिलाषाओं पूरा करने वाला : विकास गर्ग देहरादून । नरेंद्र मोदी सेना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विकास गर्ग ने प्रदेश सरकार के बजट को दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों समेत प्रदेश के सभी […]

You May Like