कोतवाली पुलिस ने किया चोरी की घटना का बड़ा खुलासा,दो गिरफ्तार, अभियुक्त का बैंक खाता फ्रीज

newsadmin

कोतवाली पुलिस ने किया चोरी की घटना का बड़ा खुलासा,दो गिरफ्तार, अभियुक्त का बैंक खाता फ्रीज

देहरादून। कोतवाली नगर पुलिस को मिली बडी सफलता, चौकी लक्ष्मण चौक क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण, चोरी किये गये 15 लाख( 15,00000/-रूपये) कीमत के सोने चांदी के आभूषण व 03 लाख 85 हजार ( 385000) रूपये नगदी के साथ दो शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार, अभियुक्त का बैंक खाता फ्रीज।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19/03/23 को वादी शेख शरीफ पुत्र स्वर्गीय श्री शेख शौकत निवासी 166/1 गांधी ग्राम कांवली रोड देहरादून देहरादून ने चौकी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मैं अपनी मां का इलाज कराने दिनांक 09-03-23 को जिला सहारनपुर गया हुआ था तथा दिनांक 18-03-23 को घर पर आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे सामान बिखरा हुआ था अंदर से नगदी ₹650000 व सोने चांदी की ज्वैलरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली है । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चौकी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 113/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कविंद्र राणा चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक के सुपुर्द की गयी।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

गठित टीमो में से प्रथम पुलिस टीम द्वारा पूर्व में चोरी के अपराधों में गिरफ्तार अभियुक्तगणों का सत्यापन कर उनकी वर्तमान स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी । द्वितीय टीम द्वारा चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों व मा0 न्यायालय में साक्ष्य हेतु उपस्थित हुए अभियुक्त/अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी । तृतीय टीम द्वारा घटना से पूर्व व घटना के पश्चात घटनास्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटैज को चैक करते हुये साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी । चतुर्थ टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुये अभियुक्तो के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी ।

घटना के अनावरण हेतु की गयी कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना से पूर्व व घटना के पश्चात चैक किये सीसीटीवी कैमरों को चैक करने पर घटनास्थल के पास घटना से पूर्व 03 संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए । सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये की फोटो/वीडियो प्राप्त की गयी तथा पूर्व घटित घटनाओं में गिरफ्तार चोरों के हुलिये से मिलान करने पर जिनकी पहचान साजिद पुत्र स्वर्गीय राशिद निवासी यामीन वाली गली कावली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून, चाहत पुत्र बाबू खान निवासी यामीन वाली गली गांधीग्राम कावली रोड थाना कोतवाली नगर व अहसान पुत्र इरफान अली निवासी यामीन वाली गली कांवली रोड के रूप में हुई। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि तीनों व्यक्ति घटना के बाद से घरों से फरार है । पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त तीनों व्यक्तियों की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए जिस क्रम में दिनांक 22/03/23 को मुखबिर की सूचना पर साजिद पुत्र स्वर्गीय राशिद निवासी यामीन वाली गली कांवली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून व चाहत पुत्र बाबू खान निवासी यामीन वाली गली गांधीग्राम कावली रोड थाना कोतवाली नगर को सरस्वती सोनी मार्ग पर फौजी कबाड़ी के गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से नगदी 385000 रुपए व सोने चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई ।

शुक्रवार को अभियुक्त साजिद की निशानदेही पर एसबीएफसी फाइनेंस कंपनी प्रिंस चौक देहरादून जाकर साजिद व अहसान द्वारा एसबीएफसी फाइनेंस में चोरी किए गए सोने व चांदी की ज्वेलरी को गिरवी रखकर लोन लिया गया था उस सारी ज्वैलरी को वैधानिक कार्यवाही कर बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड फर्जी नियुक्तियां देने का भंडफोड़, फेक अपॉइन्टमेंट लेटर लेकर विधानसभा पहुंची महिला, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड फर्जी नियुक्तियां देने का भंडफोड़, फेक अपॉइन्टमेंट लेटर लेकर विधानसभा पहुंची महिला, मुकदमा दर्ज     देहरादून। विधानसभा बैकडोर भर्ती मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और फर्जीवाड़े से विधानसभा और सचिवालय में हड़कंप मच गया है। मामला फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर विधानसभा सचिवालय […]

You May Like