कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास करने वाले को किया गिरफ्तार
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास करने वाला फरार 01 नफर अभियुक्त मय एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार ।
दिनांक 31/03/23 को इकजोत सिंह भल्ला पुत्र जगदीश सिंह भल्ला निवासी क्लेमनटाउन ने चौकी आई0एस0बी0टी0 पर सूचना दी कि दिनांक 30/03/23 को रात 10.15 बजे 3 लोगो ने मेरे साथियों के ऊपर जाने से मारने की नियत से फायर किया है सूचना पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 158/23 धारा 307/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया
दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त गण के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक श्री सूर्य भूषण नेगी द्वारा दिनांक 30-03-23 को मुस्कान चौक हरिद्वार बाईपास रोड माजरा थाना पटेलनगर देहरादून वादी इकजोत सिंह भल्ला व उसके साथियो पर आसिफ मलिक व उसके दोस्तो द्वारा गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किये जाने की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर रवाना किया गया।
जिस के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त आसिफ मलिक पुत्र यासीन निवासी मेहू वाला नया नगर थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 20 वर्ष को दिनांक-31-03-2023 को घटना में प्रयुक्त एक अदद अवेध तमचा 315 बोर व । जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार काबड़ी पुल के पास हरिद्वारा बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- आसिफ मलिक पुत्र यासीन निवासी मेहूँवाला नया नगर थाना पटेलनगर देहरादून उम्र-20
बरामद माल – एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व । जिन्दा कारतूस
पुलिस टीम
1-उ0नि0 दीनदयाल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
2-कानि0 274 सौरभ कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 29 कवि शर्मा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।