महिला को दी लिफ्ट, कर दिया बलात्कार व लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

newsadmin

महिला को दी लिफ्ट, कर दिया बलात्कार व लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

देहरादून। दिनांक 04/05 /2023 की रात्रि में एक महिला कोमल (काल्पनिक नाम) द्वारा थाना क्लेमेंटाउन में आकर लिखित तहरीर दी कि वो दिनांक: 30-04-23 को अपने दोस्त का बर्थडे मनाने अपने घर चंडीगढ़ से देहरादून आई थी। दिनांक: 03-05-2023 को रात्रि लगभग 09ः30 बजे मेरे दोस्त द्वारा मुझे शिमला बाईपास पर छोड़ा, जहाँ से मुझे एक कार चालक द्वारा लिफ्ट दी गई और बताया कि वो आईएसबीटी जा रहा है, और मुझे भी आईएसबीटी छोड़ देगा । जिस पर मैं कार चालक की बातों में आकर कार में बैठ गई जैसे ही हम आईएसबीटी पहुंचे तो मैंने कार चालक से गाडी रोकने को कहा तो ड्राइवर ने मुझे धमकाते हुए चुपचाप बैठने को कहा और कार के शीशे बंद करते हुए गाडी के दरवाजे लॉक कर दिये। उसके बाद वह मुझे जबरदस्ती आशारोडी से आगे जंगल में ले गया, जहां उसके द्वारा गाडी में ही मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया तथा मेरा बैग जिसमें पैसे व अन्य सामान था लूट लिया तथा धमकी देते हुए मुझे वहीं जंगल में छोडकर भाग गया। घटना से मैं काफी डर गयी थी तथा डर के कारण मैं रात भर वहीं जंगल में ही छिपी रही। सुबह होने पर मैं किसी तरह आईएसबीटी तक पहुंची तथा अपने दोस्त के बारे में जानकारी करते हुए उससे मिलकर मैने उसे सारी बातें बतायी। लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटाउन पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया, घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पीडित महिला की हर सम्भव सहायता करने तथा अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तत्काल थाना क्लेमेंटाउन व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अज्ञात वाहन चालक की तलाश हेतु घटना स्थल व आने जाने वाले मार्गों के लगभग 150 सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा सर्विलांस के माध्यम से भी अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से वाहन संख्या: यू0के0-07-टीबी-7179 का घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए आज दिनांक: 05-05-23 को घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष कुमार को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ से गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर महिला से लूटा गया बैग व कपडे बरामद किये गये। अभियुक्त टैक्सी चालक है जो देहरादून से सहारनपुर व अन्य रूटों पर टैक्सी चलाता है। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यपाल से नवनियुक्त राज्यपाल सलाहकार डॉ. के. लक्ष्मी राव ने की शिष्टाचार भेट,उत्तराखण्ड में मौन पालन की असीमित संभावनाएं : राज्यपाल

राज्यपाल से नवनियुक्त राज्यपाल सलाहकार डॉ. के. लक्ष्मी राव ने की शिष्टाचार भेट,उत्तराखण्ड में मौन पालन की असीमित संभावनाएं : राज्यपाल   देहरादून । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल सलाहकार (मौन पालन) डॉ. के. लक्ष्मी राव ने शिष्टाचार मुलाकात की। डॉ. लक्ष्मी राव […]

You May Like