G-20 के लिए पहुँचने लगे विदेशी मेहमान

newsadmin

G-20 के लिए पहुँचने लगे विदेशी मेहमान

देहरादून। नरेंद्रनगर में 25 से 27 मई को होने जा रही जी-20 बैठक के लिए विदेशी मेहमानों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह विदेशी डेलिगेट्स का एक ग्रुप जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुँचा जहां उनका पारंपरिक रूप से तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर डेलिगेट्स खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया।

सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमाननवाजी से काफी खुश एवं अभिभूत नजर आए। इसके बाद इन सभी को नरेंद्रनगर में जहां जी-20 के मुख्य आयोजन हैं वहां ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

G 20 सदस्य देशों के 62 प्रतिनिधिमंडल का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पर आगमन हुआ।

G 20 सदस्य देशों के 62 प्रतिनिधिमंडल का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पर आगमन हुआ। देहरादून। G20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल/मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तिलक, पुष्प वर्षा एवं तुलसी की माला पहना कर लोक सस्कृति से स्वागत अभिनंदन किया। राज्य की लोक संस्कृति एवं जीवन शैली से […]

You May Like