परिवहन विभाग की ई रिक्शा व मोटरसाइकिल वाहनों पर बड़ी कार्यवाही, 45 ई रिक्शा और 10 मोटर साईकिल सीज
रुड़की। संयुक्त मजिस्ट्रेट रूडकी द्वारा शहर में बड़ते यातायात दबाव बड़ी संख्या में अनाधिकृत रूप से संचालित किए जा रहे ई रिक्शा वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए थे ।उक्त पर प्रभावी ढंग से प्रवर्तन कार्यवाही करने हेतु परिवहन विभाग रूडकी द्वारा ए आर टी ओ प्रवर्तन रूडकी कुलवंत सिंह चौहान द्वारा रविन्द्रपाल सैनी परिवहन कर अधिकारी एवं नवीन तिवारी परिवहन कर अधिकारी के नेतृत्व में दो प्रवर्तन दलों का गठन कर अनाधिकृत संचालित ई रिक्शा वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्रवाई संचालित की गई ।जिसके अंतर्गत 45 ई रिक्शा बिना कर बिना फ़िटनेस व बिना बीमा तथा बिना लाइसेंस के संचालित पाये गये जिनका सुसंगत धाराओं में चालान करते हुए यातायात चौकी रूडकी में सीज किया गया है ।
इसके अतिरिक्त 10 मोटरसाइकिलों के भी नियम विरूद्ध संचालित पाये जाने पर चालान की कार्रवाई की गई। ई रिक्शा वाहनों के विरूद्ध की गई इस औचक कार्यवाही से जहां एक ओर ई रिक्शा संचालकों में हड़कंप मचा रहा। वहीं दूसरी ओर नागरिकों ने इस कार्यवाही को एक उचित कदम बताया ।प्रवर्तन कार्यवाही में रवीन्द्र पाल सैनी टीटीओ नवीन तिवारी टीटीओ राकेश थपलियाल परिवहन उप निरीक्षक नीरज कुमार परिवहन सहायक निरीक्षक सुमित कुमार परिवहन सहायक निरीक्षक विनोद रावत परिवहन सहायक निरीक्षक लक्ष्मण सिंह परिवहन आरक्षी के के अंतिवाल परिवहन आरक्षी दीपक कुमार परिवहन आरक्षी एवं इज़हार उल हक अंशारी प्रवर्तन चालक तथा वारिस चालक उपस्थित रहे ।आगे भी कार्यवाही जारी रखी जायेगी ।