देहरादून। थाना वसंत विहार देहरादून बसंत विहार थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर थाना बसन्त विहार पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के माल सहित तीन महिला अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
मंगलवार को वादी विकसित गोयल पुत्र स्वर्गीय श्री अशोक कुमार गोयल निवासी 203 इंदिरानगर कॉलोनी थाना बसंत विहार देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उनके गोदाम प्लॉट नंबर 1456 इंदिरानगर कॉलोनी वसंत विहार से अज्ञात चोरों द्वारा कुछ हैलोजन लाइट एवं अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना हाजा पर तत्काल अंतर्गत धारा 380/411 आईपीसी बनाम अज्ञात चोर अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार द्वारा उच्चधिकारीगणो को सूचित करते हुए घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार के दिशा निर्देशों पर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया। जिस पर सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध महिलाओं द्वारा घटना को कारित किया जाना प्रकाश में आया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उनकी तलाश की गयी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध महिलाओं (1) नीतू (2) सुनील (3) गुड़िया को ट्रांसफार्मर इंदिरानगर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से गोदाम से चोरी किए गए हैलोजन लाइटों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
नाम पता अभियुक्तगण
नीतू पत्नी दिनेश उर्फ राहुल निवासी हाल किराएदार मोंटू का मकान 494 गली कांवली रोड गोविंदगढ़,मूल पता ग्राम मुस्तफापुर थाना बिशनपुर दरभंगा बिहार 18 वर्ष,सुनील पत्नी स्वर्गीय श्री सुरदीप साहनी निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष,गुड़िया पत्नी गुड्डू निवासी उपरोक्त उम्र 18 वर्ष