हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन की ओर से अशोक कुमार टोडी को अत्यंत गौरवपूर्ण “भारत सम्मान अवार्ड 2023” से सम्मानित किया गया
देहरादून । देश में इनरवियर/एथलीजर का निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, (बीएसई: 539542 | एनएसई: LUXIND) को इनोवेटिव और ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर तैयार किए गए प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। कंपनी 14 प्रमुख ब्रांडों के 100 से अधिक प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है, जिसमें पुरुषों, महिलाओं तथा बच्चों के लिए इनरवियर, एथलीजर एवं आउटरवियर की पूरी रेंज शामिल है। लक्स इंडस्ट्रीज ने बेहद सम्मानजनक “भारत सम्मान अवार्ड 2023” के पहले प्राप्तकर्ता होने का गौरव हासिल करके, भारतीय होजरी उद्योग जगत में एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। एनआरआई बिजनेस फोरम द्वारा द हाउस ऑफ लॉर्ड्स, यूके पार्लियामेंट, लंदन में आयोजित वर्ल्ड लीडर्स समिट एंड अवार्ड्स-2023 में लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष, श्री अशोक कुमार टोडी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अशोक कुमार टोडी को भारतीय होजरी उद्योग जगत में उनके बेमिसाल योगदान और इस व्यवसाय में उनकी बेहतरीन लीडरशिपउन के सम्मान में लॉर्ड एलिस्टेयर कैंपबेल, फोर्थ बेरॉन कॉलग्रेन द्वारा यह पुरस्कार दिया गया।
कंपनी ने 1957 के बाद से काफी लंबा सफ़र तक किया है, जब परिवार के मुखिया स्वर्गीय गिरधारीलाल टोडी ने इनरवियर निर्माता के रूप में बिश्वनाथ होजरी मिल्स की स्थापना की थी। फिर स्वर्गीय गिरधारीलाल टोडी के पुत्र, श्री अशोक कुमार टोडी बहुत कम उम्र में ही पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ गये। इसके बाद उन्होंने लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष पद की कमान संभाली और वे बीते 5 दशकों से अधिक समय से होजरी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। श्री अशोक कुमार टोडी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने के साथ-साथ कंपनी की प्रगति और विस्तार के लिए नई नीतियों व योजनाओं को तैयार करने में माहिर हैं। वे पश्चिम बंगाल होजरी एसोसिएशन के पूर्व-अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा, वे भारत में जनकल्याण का कार्य करने वाले अन्य संगठनों से भी जुड़े रहे हैं।
अशोक कुमार टोडी ने हमेशा ब्रांड के प्रोडक्ट्स की बेहतर क्वालिटी को सबसे ज्यादा अहमियत दी है, और उनका मानना है कि इससे विज्ञापन के ज़रिये लोगों के बीच शुरू की गई चर्चा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। बीते कुछ सालों में,अशोक कुमार टोडी ने कंपनी के भीतर अनुसंधान एवं विकास पर काफी बल दिया है। कंपनी को कामयाबी के सबसे ऊपरी पायदान तक पहुँचाना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। जबरदस्त जोश व उत्साह के साथ काम करते हुए, उन्होंने कंपनी की बेहतरी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। कंपनी ने श्री अशोक कुमार टोडी की अगवाई में बड़े पैमाने पर अपनी मौजूदगी दर्ज की है और सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँची है। कंपनी हर राज्य में सफलतापूर्वक अपने कदम जमा चुकी है और फिलहाल देश भर में इसके आउटलेट्स की संख्या 2,00,000 है। निर्यात के क्षेत्र में भी श्री अशोक टोडी का योगदान बेमिसाल रहा है और उन्होंने इस दिशा में कई बड़े बदलाव किए हैं। इससे कंपनी के विकास को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन मिला और कंपनी ने 25 से ज्यादा देशों में अपनी मौजूदगी का विस्तार हुआ। इन देश में थाईलैंड, सिंगापुर और यूएई, इत्यादि शामिल हैं।
“भारत सम्मान अवार्ड” इस बात को दर्शाता है कि,अशोक कुमार टोडी उत्कृष्टता के अपने इरादे पर पूरी तरह अटल हैं, और वे ग्राहकों की बढ़ती मांगों को पूरा करने वाले प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए भी समर्पित हैं। भारतीय होजरी उद्योग जगत में बदलाव लाने में उनके अहम योगदान, तथा लक्स इंडस्ट्रीज को क्वालिटी एवं इनोवेशन का पावरहाउस बनाने की उनकी दूरदर्शी सोच को सम्मानित करने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है।
अशोक कुमार टोडी ने पुरस्कार प्राप्त करने पर आभार व्यक्त किया, और अपने विचार साझा करते हुए कहा, “‘भारत सम्मान अवार्ड-2023’ प्राप्त करना मेरे लिए सचमुच बड़े गौरव की बात है, और यह पुरस्कार केवल मेरी कोशिशों के लिए नहीं दिया गया है, बल्कि इसमें लक्स इंडस्ट्रीज की पूरी टीम द्वारा एकजुट होकर की गई कड़ी मेहनत और उनकी सच्ची लगन की भी झलक दिखाई देती है। होजरी इंडस्ट्रीज में हम हमेशा सबसे आगे रहे हैं, साथ ही हम क्वालिटी, आराम और स्टाइल के मामले में भी नई मिसाल कायम कर रहे हैं। दशकों से, हमारी कंपनी ने प्रोडक्ट्स तैयार करने की कला को लगातार बेहतर बनाया है, साथ ही हमने इस बात का भी ध्यान रखा है कि हमारे प्रोडक्ट्स ग्राहकों की उम्मीदों से बढ़कर हों। यह पुरस्कार इस बात को दर्शाता है कि हम क्वालिटी और इनोवेशन के अपने इरादे पर कायम हैं। मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए लॉर्ड एलिस्टेयर कैंपबेल और सम्मानित जूरी का शुक्रगुज़ार हूँ।”
कड़ी मेहनत और बड़े पैमाने पर उनके योगदान ने कंपनी को बेमिसाल कामयाबी की बुलंदियों तक पहुँचाया है। यह पुरस्कार न केवल श्री अशोक कुमार टोडी के योगदान को मान्यता देता है, बल्कि इस उद्योग जगत में लक्स इंडस्ट्रीज की लंबी विरासत और ग्राहकों को अव्वल दर्जे के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के उनके संकल्प की याद भी दिलाता है।