नशा तस्करों के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की जबरदस्त स्ट्राइक,स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख

newsadmin

नशा तस्करों के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की जबरदस्त स्ट्राइक,स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख

 

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कल शाम को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत जनपद उधम सिंह से 03 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 521 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तियों ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक रामपुर जनपद में यूपी पुलिस में तैनात रविकांत से लेकर आए हैं।

रविकांत द्वारा उनको यह स्मैक रुद्रपुर में इंदिरा चौक के पास किसी व्यक्ति को देनी थी यूपी पुलिस में नियुक्त आरक्षी द्वारा उन्हें बताया था कि इंदिरा चौक पहुंचकर फोन करना वह बतायेगा कि किसको स्मैक देनी है. ANTF टीम द्वारा तीनों अभियुक्त को इंदिरा चौक से पहले ही ए.एन.झा इंटर कॉलेज के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

*गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण-*

आलम पुत्र अनीश अहमद निवासी बाग्गी थाना गंज जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश। उम्र 22 वर्ष बरामद स्मैक 190 ग्राम,गुरदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी बिसरात नगर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश। उम्र 26 वर्ष,
बरामद स्मैक 175 ग्राम,जीशान अली पुत्र नबी अहमद निवासी मिलंक मंडी थाना भोट जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश। उम्र 24 वर्ष ,बरामद स्मैक 156 ग्राम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें. एसटीएफ से संपर्क हेतु
0135-2656202
9412029536

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन खुराना ने भाजपा महानगर अध्यक्ष से की भेंट, समस्या से कराया अवगत

केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन खुराना ने भाजपा महानगर अध्यक्ष से की भेंट, समस्या से कराया अवगत   देहरादून । भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर देहरादून केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के नवीन खुराना के नेतृत्व में सैकड़ो केमिस्ट दुकानदारों ने महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल से देहरादून पुलिस प्रशासन […]

You May Like