फर्जी रजिस्ट्री घोटालो : शीघ चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित की जाएगी एसएसपी

newsadmin

फर्जी रजिस्ट्री घोटालो : शीघ चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित की जाएगी एसएसपी

 

देहरादून। थाना कोतवाली नगर देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री घोटालो से सम्बन्धित अभियोगों की विवेचना जनपद स्तर पर गठित एसआईटी द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त अभियोगो में अभियुक्त कुंवरपाल सिंह उर्फ के पी सिंह पुत्र श्री बलवीर सिंह निवासी मोहल्ला सुताजपुर नकुरपुर सहारनपुर का नाम प्रकाश में आने पर एसआईटी द्वारा पूर्व में अभियुक्त के पी सिह को वारण्ट बी’ पर न्यायालय में तलब कर अभियुक्त का 04 दिवस का ‘पुलिस कस्टडी रिमांड’ लिया गया था पीसीआर के दौरान अभियुक्त के पी सिंह से फर्जी रजिस्ट्री घोटालों से सम्बन्धित सभी साक्ष्य संकलित करते हुए अभियोगो से संबंधित सभी बरामदगी की जा चुकी थी।

जिसके पश्चात अभियुक्त को वापस न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध किया गया था। वर्तमान में अभियुक्त के पी सिंह जिला कारागार सहारनपुर में निरूद्ध था तथा जनपद देहरादून के अभियोगों में भी न्यायिक अभिरक्षा में था

अभियुक्त के पी सिंह की जिला कारागार सहारनपुर में मृत्यु होना संज्ञान में आया, मामला संवेदनशील होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर व वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार सहारनपुर से टेलिफोनिक वार्ता की गई* तो अभियुक्त के पी सिंह की मृत्यु प्रथम दृष्टता हाइपरटेंशन व हार्ट अटैक से होना ज्ञात हुआ।
जनपद से एक टीम को विस्तृत जानकारी के लिए सहारनपुर रवाना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएम ने ली डेंगू की स्थिति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

डीएम ने ली डेंगू की स्थिति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक   देहरादून । जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण एवं वर्तमान में जनपद में डेंगू की स्थिति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी जनपद में संचालित चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज, ब्ल्ड बैंक […]

You May Like