कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 गिरफ्तार

newsadmin

कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 गिरफ्तार

उत्तराकाशी। अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण चुनाव हेतु अवैध/संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मुस्तैदी के साथ चैकिंग करने हेतु सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों, एसओजी एवं एनटीएफ की टीम को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये है। पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण तथा SO पुरोला एवं प्रभारी SOG उत्तरकाशी की देखरेख में एसओजी यमुनावैली व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये रात्रि में प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा कल 15.02.2024 की रात्रि में थाना पुरोला क्षेत्र मे कुमोला रोड़, नागराजा मन्दिर के पास छापेमारी कर डम्मर सिंह, प्रदीप, करन व ललित औली नामक 04 लोगों को वाहन संख्या UK07FB-8514 (WagonR) से कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 25 नग लकड़ी व औजार बरामद की गयी।

तस्कर लकड़ी को गुन्दियाट गांव के जंगलों से कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 गिरफ्तार ला रहे थे, जिसको वह विकासनगर व हिमांचल प्रदेश क्षेत्र मे बेचने की फिराक मे थे। पुलिस द्वारा तस्करों व लकड़ी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस ने किया 1500 का घोषित ईनामी अपराधी गिरफ्तार

1500 का घोषित ईनामी अपराधी गिरफ्तार टिहरी। जनपद आज दिनाँक 16.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी, नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्र में मफरुर/ ईनामी (1500/-रु० ईनाम घोषित) चल रहे सम्बन्धित फौ0वा0सं0- 03/2020 […]

You May Like