वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन तथा कोविड सम्भावित एवं संक्रमित मतदाताओं को डाक मतपत्र से होगा मतदान
देहरादून । भारत निर्वाचन आयोग / मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड देहरादून के दिशा-निर्देशों के जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ अनुपस्थित मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक आयु के), दिव्यांगजन तथा कोविड सम्भावित एवं संक्रमित मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाने हेतु प्राप्त आवेदनों के क्रम में जनपद देहरादून के अन्तर्गत 01- टिहरी गढ़वाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सात विधानसभाओं एवं 05-हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की तीन विधानसभाओं में नामित मतदान पार्टियों / टोलियों के द्वारा सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पात्र पाये गये आवेदकों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया।
दूरभाष पर प्राप्त की गई खबर अनुसार विकासनगर में 85+ 42, दिव्यांग 23, सहसपुर में 85+ 90, दिव्यांग 32, धर्मपुर में आज 85+ 59, रायपुर 85+ 130, दिव्यांग 33, राजपुर में 85+ 208, दिव्यांग 34, देहरादून कैन्ट 85+ , दिव्यांग , मसूरी 85+ एवं दिव्यांग 154 , डोईवाला 85+ 104, दिव्यांग 20, ऋषिकेश में 85+ 50, दिव्यांग 06, विधानसभा कैन्ट एवं चकराता की सूचना प्रतिक्षित है।