अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया भाकियू लोकशक्ति इसकी घोर निंदा करती है

newsadmin

गाजियाबाद। मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने गौतम बुद्ध नगर में कुणाल 14 वर्षीय बच्चे की अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया भाकियू लोकशक्ति इसकी घोर निंदा करती है।

यह प्रशासन के निट्ठल्लेपन और जनता के प्रति उदासीनता के रवैये के कारण हो रहा है।क्योंकि गौतम बुद्ध नगर में अधिकारियों पर धनकुबेर और लक्ष्मी मैया की अनुकम्पा बनी रहती है यहाँ अधिकारी बडी़ मुश्किल से जुगाड़ लगाकर पोस्टिंग कराते हैं और धन कमाने हैं तो जनता के प्रति उदासीनता का रवैया रहना स्वाभाविक है।

यहाँ पर साल में दो चार बार तो महामहिम राष्ट्रपति महोदया प्रधानमंत्री महोदय और माननीय मुख्यमंत्री महोदय समीक्षा करने आ ही जाते हैं फिर भी यही हाल है। अभी कुछ दिन पहले एक व्यापारी के बेटा भी अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया गया था भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति इसकी घोर निंदा करती है।

वर्षीय कुणाल निवासी म्याना गांव हत्या काण्ड का जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन करे खुलासा । आताताईयों को भेजे जेल की सलाखों में। हत्यारों को फांसी हो उनको उनके इस कृत्य का दण्ड मिले।आज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की टीम म्याना गांव में जाकर पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि अगर जल्द खुलासा नहीं किया पुलिस प्रशासन ने तो भाकियू लोकशक्ति आर पार का आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।

आज मेरे साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता राकिन्दर मलिक, राष्ट्रीय महासचिव लखन चौधरी, तहसील मीडिया प्रभारी प्रमोद शर्मा ने म्याना गांव में जाकर पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाबा केदार की पंचमुखी डोली फाटा से तीसरे पड़ाव गौरीकुंड को प्रस्थान हुई

बाबा केदार की पंचमुखी डोली फाटा से तीसरे पड़ाव गौरीकुंड को प्रस्थान हुई रूद्रप्रयाग ।।भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज बुद्धवार 8 मई को प्रात: 8.45 बजे फाटा से तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर गौरीकुंड को प्रस्थान हुई। बीते 6 मई को देवडोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री […]

You May Like