हरित पृथ्वी पुनरुत्थान” (Harit Prithvi Punarutthaan)

newsadmin

 

“हरित पृथ्वी पुनरुत्थान” (Harit Prithvi Punarutthaan)

देहरादून । आज हमने “हरित पृथ्वी पुनरुत्थान” (Harit Prithvi Punarutthaan) पहल के तहत एक वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कानून समुदाय के सदस्यों, स्वयंसेवकों और यूपीईएस के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो हमारे प्राकृतिक पर्यावरण को पुनर्जीवित और संरक्षित करने के साझा लक्ष्य के साथ एकत्र हुए थे।

यू टर्न फाउंडेशन (UTF) ने पिछले दशक में देहरादून में 1 लाख से अधिक पेड़ लगाए हैं, जो पर्यावरणीय पुनर्स्थापन और सामुदायिक जुड़ाव के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यू टर्न फाउंडेशन ने प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “सभी के सामूहिक प्रयास और समर्पण के लिए धन्यवाद। आज लगाया गया प्रत्येक पेड़ हमारे मिशन को एक हरित, स्वस्थ देहरादून बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाता है।”

आज के अभियान में प्रमुख प्रतिभागियों में शामिल थे: एडवोकेट प्रभात बर्थवाल, एडवोकेट जसप्रीत वालिया, नुकुल वर्मा, अतुल नेगी,एडवोकेट संजय डिमरी, अजीत नेगी, योगेश सुंद्रीयाल,मनेंद्र कक्कड़, सूर्य प्रकाश नैथानी, अरविंद सिंह, एडवोकेट परूल, अमित और नीलम पांडे जिनकी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वृक्षारोपण अभियान “हरित पृथ्वी पुनरुत्थान” पहल के तहत गतिविधियों की एक बड़ी श्रृंखला का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाना है। भविष्य की योजनाओं में नियमित पेड़ रखरखाव, अतिरिक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम और पर्यावरण जागरूकता शामिल हैं ताकि समुदाय जुड़ा और सूचित रहे।
यू टर्न फाउंडेशन सभी को इस हरित आंदोलन में शामिल होने और एक स्थायी भविष्य में योगदान देने के लिए आमंत्रित करता है।

यू टर्न फाउंडेशन के बारे में:वर्ष 2008 में स्थापित, यू टर्न फाउंडेशन (UTF) एक समर्पित पर्यावरण संगठन है जो सतत प्रथाओं को बढ़ावा देने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न पहलों और सामुदायिक जुड़ाव कार्यक्रमों के माध्यम से, हम पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने और दूसरों को हमारे मिशन में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करते हैं।

सादर,

हेमंत नव कुमार
अध्यक्ष
यू टर्न फाउंडेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपनल कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिये बनाये ठोस नीति

  देहरादून । पौड़ी जनपद में स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार की समस्याओं का शीघ्र समाधान निकाला जायेगा। इसके लिये विश्वविद्यालय व शासन के अधिकारियों को आपस में बैठ कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। विश्वविद्यालय को शीघ्र ही एक एम्बुलेंस […]

You May Like