घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

newsadmin

 

 

देहरादून। दिनांक 09-07-2024 को वादी श्री अभय डिमरी पुत्र शिव प्रकाश डिमरी निवासी 10 भल्ला फार्म, श्यामपुर, ऋषिकेश देहरादून ने थाना क्लेमनटाउन पर एक प्रार्थना पत्र सुभाष नगर ओगलभट्ट माता मंदिर के पास से उनकी मोटरसाइकिल संख्या UK14- 1412 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने के सम्बन्ध मे दिया गया, जिस पर थाना क्लेमनटाउन पर मु0अ0सं0- 102/2024 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु थाना क्लेमेंटाउन पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए घटना के संबंध में वादी से पूछताछ कर जानकारी ली गयी साथ ही घटना में शामिल अभियुक्त की जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, इसी दौरान दिनांक 09-08-2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त आसिफ अंसारी को मानव केंद्र के पास सुभाष नगर से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई मोटरसाइकिल वाहन संख्या UK14.1412 Karizma बरामद की गई।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- आसिफ अंसारी पुत्र जाकिर अंसारी निवासी ओगलभट्टा, थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, उम्र – 23 वर्ष

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण :-*
(1)01 मोटरसाइकिल संख्या Uk 14 -1412 black colour Karizma)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने विभिन्न वित्तीय स्वीकृतियां की प्रदान

मुख्यमंत्री ने विभिन्न वित्तीय स्वीकृतियां की प्रदान देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाबार्ड के अंतर्गत जनपद देहरादून के रायपुर विकासखण्ड के भोपालपानी में क्षतिग्रस्त कड़ाई खाला गूल का जीर्णोद्धार, थानों मुख्य नहर के हैड व कुलावों की मरम्मत / पुननिर्माण कार्य हेतु ₹ 488.40 लाख की स्वीकृति एवं विधानसभा […]

You May Like