उत्तरकाशी पुलिस ने करीब 10 लाख के खोये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को लौटाये वापस

newsadmin

उत्तरकाशी पुलिस ने करीब 10 लाख के खोये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को लौटाये वापस

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पुलिस की साईबर/SOG की टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं। बरामद मोबाइल फोन को अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा फोन स्वामियों को वापस किया गया है। एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा फोन बरामद करने वाली टीम के कार्य की सराहना की गई।

फोन स्वामियों द्वारा अलग-अलग तिथियों में फोन खो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये गये थे। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा एसओजी/साइबर प्रभारी प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम द्वारा मोबाईल फोनों की रिकवरी की गयी है।

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि कई लोगों की थाना/कोतवाली पर मोबाईल गुम होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, जिनकी रिकवरी के लिए साइबर की टीम को निर्देश दिये गये थे, साइबर टीम द्वारा रिकवर किये गये 40 मोबाइल को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वापस लौटा दिया गया है। वर्तमान परिदृश्य में कई आपराधिक घटनाएं मोबाइल के जरिए हो रही हैं, ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें अथवा किसी भरोषेमंद दुकान से ही मोबाइल फोन खरीदें। नया मोबाईल फोन खरीदने पर उसका बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फ़िल्म निर्माता-निर्देशक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की उनके आवास पर भेंट

हिन्दी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की उनके आवास पर भेंट देहरादून। देहरादून में अपनी आगामी बॉलीवुड फ़िल्म “हिसाब” (मुख्य कलाकार – शेफाली शाह और जयदीप अहलावत) की शूटिंग कर रहे निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने आज अपनी धर्म पत्नी और अभिनेत्री शेफाली शाह […]

You May Like