एसएसपी ने किया मुनि की रेती क्षेत्र में औचक निरीक्षण

newsadmin

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया मुनि की रेती क्षेत्र में औचक निरीक्षण

मुनि की रेती। नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मुनि की रेती समेत विभिन्न शाखाओं व चौकियों का निरीक्षण किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी ढलवाला, कैलाश गेट, तपोवन, भद्रकाली, साइबर सेल, एसओजी ऑफिस यातायात ऑफिस, कंट्रोल रूम, जानकी सेतु, राम झूला सेतु, निकटवर्ती घाट आदि का निरीक्षण किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना भवन परिसर का भ्रमण कर थाना में बने आवासीय भवन व बैरकों का निरीक्षण किया गया, थाने के मैस का निरीक्षण कर कर्मचारियों के भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली। थाना अभिलेखो, महिला हेल्प डेस्क व माल रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया तो सभी अभिलेख अध्यावधिक होने पाये गये । भविष्य में सभी अभिलखों को इसी प्रकार अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

मालगृह के निरीक्षण के दौरान
मालखाने में रखे मालों के रखरखाव एवं मालों के निस्तारण एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति की जानकारी ली गई , थाना पर उपलब्ध सरकारी संपत्ति व असलाह तथा दंगा नियंत्रण उपकरण, आपदा उपकरण आदि का निरीक्षण किया गया। थाने पर लंबित माल मुकदमाती, लावारिस , कुर्की आदि मालों का निरीक्षण किया गया। मालों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए। एमवी एक्ट, लावारिश व अभियोगों से संबंधित मालों का शीघ्र निस्तारण व नीलामी प्रक्रिया किये जाने हेतु मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया ।

कार्यालय/कंप्यूटर कक्ष तथा
सीसीटीएनएस का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस के सम्बन्ध में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों को उक्त सॉफ्टवेयर में निरंतर रूप से कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा NCRB पोर्टल, सीएम पोर्टल, ICJS, CRI-MACK, ITSSO, NDSO, उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि पोर्टलों में निरन्तर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया व आनलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा चरित्र सत्यापन आदि को निश्चित समयावधि संबंधित अधिकारी/ विभाग को रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त 1905 पर प्राप्त होने वाले सूचनाओं के सम्बन्ध में लाग एन्ट्री हेतु शिकायतकर्तों से पोर्टल के माध्यम से वार्ता कर शिकायत का निस्तारण किस प्रकार से किया जाए बताया गया ।

मुनि की रेती कंट्रोल रूम में कैमरों को चेक किया एवं सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए, सीआईयू शाखा में जाकर ऑन लाइन शिकायतों का अवलोकन किया और शीघ्र लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनता के साथ सौहार्द पूर्ण आचरण रख कर, “मृदुलता के सात दृढ़ता” का मंत्र देते हुए पुलिस बल को उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।

घाटों का निरीक्षण करते हुए आगामी तिथियों पर पड़ने वाले स्नानो के दौरान घाटों पर सतर्क दृष्टि रखने को कहा। तथा वर्षा ऋतु के मौसम में लोगो को रात में सफर करें से रोकने के लिए प्रेरित किया जाए।112 की सूचना पर बिना विलंब के पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे।
यदि किसी चौकी छेत्र, थाना छेत्र में मार्ग अवरूद्ध होता है तो तत्काल मैसेज सर्कुलेट किया जाए, ताकि आमजन को समय से जानकारी हो सके।

निरीक्षण के दौरान छेत्राधिकारी नरेंद्र नगर श्रीमती अस्मिता ममगाई , प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती, यातायात निरीक्षक , वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनि की रेती आदिमौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पल्टन बाजार सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में छोटी-2 पार्किंग की संभावनाओं को तलाशने के दिए निर्देश

  देहरादून । जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज मोटरसाईकिल पर सवार होकर संयुक्त रूप से शहर का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी आवास से एक ही मोटरसाईकिल पर सवार होकर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घंटाघर पंहुचे, यंहा उन्होंने जाम से निजात दिलाने तथा पार्किंग […]

You May Like