उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने डांडिया महोत्सव में भाग लिया, शहीदों के परिजनों और समाज सेविकाओं का किया सम्मान

newsadmin

 

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने डांडिया महोत्सव में भाग लिया, शहीदों के परिजनों और समाज सेविकाओं का किया सम्मान

हरिद्वार ।  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खण्डूडी भूषण ने हरिद्वार चंडी घाट स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में आश्रय सोसाइटी द्वारा आयोजित “डांडिया महोत्सव” में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। यह महोत्सव न केवल सांस्कृतिक उत्सव था, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने और सामूहिकता की भावना को बढ़ावा देने का एक मंच भी था।

“डांडिया महोत्सव” का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया गया था कि स्थानीय समुदाय की सांस्कृतिक धरोहरों, विरासतों व परम्पराओं को संरक्षित कर समाज में एकता और सामाजिकता की भावना को मजबूत किया जा सके। इस आयोजन में हरियाली, संगीत, नृत्य और भारतीय संस्कृति की विभिन्न रंगों का संगम देखने को मिला।

इस विशेष अवसर पर, विधानसभा अध्यक्ष ने उन अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने जीवन को देश की रक्षा में बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा, “इन शहीदों का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा है। हमें उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके परिवारों का हर संभव समर्थन करना चाहिए।”

इसके साथ ही, कई वीरांगनाओं को भी उनके साहस और संघर्ष के लिए सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “ये महिलाएं समाज की शक्ति हैं। उनके संघर्ष और योगदान ने समाज को नई दिशा दी है। हमें उनके कार्यों की सराहनी चाहिए और आगे बढ़ने की भी प्रेरणा लेनी चाहिए।”

समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी इस महोत्सव में सम्मानित किया गया। उन्होंने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर काम करते हुए न केवल अपने समुदाय को सशक्त बनाया है, बल्कि समाज में बदलाव की बुनियाद भी रखी है।

महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। डांडिया नृत्य की चहल-पहल और रंग-बिरंगी परिधानों ने माहौल सांस्कृतिक मय व जीवंत बना दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि,”यह महोत्सव हमें यह याद दिलाता है कि सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हुए हमें एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देना होगा । हम सभी को मिलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य करना होगा।”

उन्होंने कहा कि इस प्रकार, “डांडिया महोत्सव” ने न केवल सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा दिया, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और सेवा भावना को भी रेखांकित किया।

साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजकों आश्रय सोसायटी को इस भव्य और सफल आयोजन हेतु उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान समारोह में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशान्द गिरी जी महाराज, महंत रविंद्र पुरी जी महाराज, पूर्व राज्यपाल एवं महिला बाल विकास मंत्री उत्तर प्रदेश बेबी रानी मौर्य, निवार्तमान मेयर अनीता ममगाई, अध्यक्ष उत्तराखंड महिला अयोग कुसुम कंडवाल, श्रेया चतुर्वेदी, अवंतिका पांडे, डॉ मीना शर्मा, गरिमा जैन, शिवानी,अवंतिका पाण्डेय, वंशिका अरोरा, कपिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आरजी कांड: जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल 15वें दिन भी जारी, आज निकालेंगे रैली

आरजी कर बलात्कार और हत्या के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे जूनियर डॉक्टरों के संगठन पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) ने आम लोगों को रैली में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। RG Kar protest: Junior doctors’ fast-unto-death enters 15th day कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज […]
RG Kar protest: Junior doctors' fast-unto-death enters 15th day

You May Like