मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक महिला नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″ के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लक्खीबाग चौकी क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन से मद्रासी काँलोनी जाने वाले रास्ते पर स्थित खण्डहर से एक अभियुक्ता श्रीमती प्रेमी पत्नी स्व0 राजू को से 26.17 ग्राम स्मैक व मादक पदार्थ अवैध स्मैक बिक्री से प्राप्त 58,180/- रु0 की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के बिरूद्ध कोतवाली नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्ता
01-श्रीमती प्रेमी पत्नी स्व0 राजू, निवासी त्यागी रोड, मद्रासी काँलोनी, रेस्ट कैम्प कोतवाली नगर देहरादून उम्र 62 वर्ष ।
बरामदगी
1- 26.17 ग्राम अवैध स्मैक
2- 58,180/- रू नकद
3- एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
4- एक की-पैड मोबाइल
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी, कोतवाली नगर
2- व0उ0नि0 मनमोहन सिंह
3- उ0नि0 आशीष कुमार, (चौकी प्रभारी लक्खीबाग)
4- म0उ0नि0 नीमा
5- म0अ0उ0नि0 खगोती
6- का0 महेश पुरी
7- का0 संदीप कुमार