एसएसपी ने नये कानूनों के क्रियान्वयन के दौरान सीसीटीएनएस में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में अधिकारियों से ली जानकारी
(संवाददाता एनकाउंटर समाचार)
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा नये आपराधिक कानूनों के तहत विभिन्न थानों में पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान नये कानूनों के तहत पंजीकृत अभियोगों में राजपत्रित अधिकारियों व थानो द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को नये कानूनों में निहित प्रावधानों के तहत सभी कार्यवाहियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान नये कानूनों के क्रियान्वयन के दौरान सीसीटीएनएस में आने वाली दिक्कतों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण हेतु पुलिस मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी को निर्देशित किया गया।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर/विकासनगर/ऋषिकेश, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय में तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
Fri Jan 10 , 2025
15 हजार का ईनामी अर्न्तराज्यीय नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में डोईवाला। थाना डोईवाला पर दिनाक 15/03/2023 को वादिनी श्रीमती मीना गुसाई पत्नी जीतेन्द्र सिहं गुसाई निवासी वार्ड न0 10 नियर सपेर बस्ती नुन्नावाला भानियावाला, डोईवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15/03/23 को उनके परिवारजन […]