सचिव पेयजल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की

newsadmin

देहरादून। सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने जल निगम, जल संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के समस्त कार्यों का डिवीजन तथा जिलेवार, एमडी जेजेएम द्वारा अनुश्रवण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता की जांच लैब टैस्टिग के माध्यम से कराई जाए तथा विभाग के अधिकारी क्षेत्र में जाकर क्वालिटी टैस्ट करवाएंगे इस कार्य के लिए विभाग के ईई स्वयं जिम्मेदार होंगे।

सचिव पेयजल श्री बगौली ने कहा कि जो भी कार्य पांच करोड़ की धनराशि से अधिक होंगे उन कार्यों की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह एमडी जेजेएम द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया, पहचान छिपाने कपड़े बदलता, जूते चुराता दिखा

New CCTV Footage Of Saif Ali Khan Attacker Released, But Suspect Remains Elusive बताया जा रहा है कि यह तस्वीर सैफ के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से ली गई है। तस्वीर सुबह 8 बजे की है। हमलावर का हुलिया बदला हुआ है। वह […]
New CCTV Footage Of Saif Ali Khan Attacker Released, But Suspect Remains Elusive

You May Like