मध्य प्रदेश: बदनावर में 3-4 वाहनों की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 4 गंभीर

newsadmin

MP | 7 died, 4 critical in collision between 3-4 vehicles in Badnawar
MP | 7 died, 4 critical in collision between 3-4 vehicles in Badnawar

बदनावर पुलिस थाना प्रभारी अमित कुशवाह ने बताया कि टैंकर गलत दिशा में जा रहा था। उसने पहले एक पिकअप वाहन को टक्कर मारी और फिर उसके पीछे आ रही कार को भी टक्कर मार दी। टैंकर उज्जैन की ओर जा रहा था, जबकि बाकी वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे।

MP | 7 died, 4 critical in collision between 3-4 vehicles in Badnawar

मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। तीन लोग हालत गंभीर बताई गई है। CMHO आरके शिंदे ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।

वहीं, बदनावर पुलिस थाना प्रभारी अमित कुशवाह ने बताया कि टैंकर गलत दिशा में जा रहा था। उसने पहले एक पिकअप वाहन को टक्कर मारी और फिर उसके पीछे आ रही कार को भी टक्कर मार दी। टैंकर उज्जैन की ओर जा रहा था, जबकि बाकी वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात करीब 11 बजे हुई। उन्होंने बताया कि चार लोग मौके पर ही मारे गए, जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बदनावर सिविल अस्पताल भेजा गया। मृतकों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई, क्योंकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और कहा जा रहा है कि उसकी मौत हो गई, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया और तीनों की हालत गंभीर है। उन्होंने यह भी बताया कि टैंकर चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, मृतक सीतामऊ थाना क्षेत्र के मंदसौर के निवासी थे। वे इंदौर से उज्जैन होते हुए मंदसौर लौट रहे थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों और मृतकों के शवों को बदनावर सिविल अस्पताल भेजा। सुबह उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पिकअप टैंकर के नीचे फंस गई, जिससे पुलिस के लिए तुरंत पहचान करना मुश्किल हो गया। इसलिए पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार, पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल भेजा गया। वहीं, कार में सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरार टैंकर चालक का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: देहरादून हिट एंड रन’, 4 मजदूरों को कुचलने वाली मर्सिडीज पुलिस ने की बरामद

पुलिस ने बताया कि कार के दिल्ली से खरीदे जाने की जानकारी मिलने के बाद रात में ही पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजकर विस्तृत सूचना जुटाई गयी जबकि एक अन्य पुलिस टीम ने चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मालिक के संबंध में जानकारी ली। Uttarakhand: Dehradun hit and run’, police […]
Uttarakhand: Dehradun hit and run', police recovered the Mercedes that crushed 4 workers

You May Like