सलमान खान को फिर मिली धमकी, गाड़ी को बम से उड़ा देंगे, घर में घुसकर जान से मारेंगे

newsadmin

Salman Khan gets another death threat, ‘will enter his house, blow up his car’
Salman Khan gets another death threat, ‘will enter his house, blow up his car’

सलमान खान को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। पिछले साल अप्रैल में सलमान खान के घर 5 राउंड फायरिंग की गई थी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उनकी हिट लिस्ट में सलमान खान भी थे।

Salman Khan gets another death threat, ‘will enter his house, blow up his car’

अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी वर्ली में परिवहन विभाग के नंबर पर भेजी गई है, जिसमें अभिनेता को घर में घुसकर जान से मारने के साथ ही उनकी कार को भी बम से उड़ाने की बात अज्ञात शख्स ने कही है। धमकी के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

परिवहन विभाग के नंबर पर भेजे गए मैसेज में सलमान की गाड़ी को बम से उड़ाने के अलावा घर में घुसकर जान से मारने की धमकी के मामले में वर्ली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। धमकी देने वाले की मंशा क्या है और वह किस गिरोह का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।

गौरतलब है कि सलमान खान को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। पिछले साल अप्रैल में सलमान खान के घर 5 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उनकी हिट लिस्ट में सलमान खान भी थे।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई बार रेकी कर चुके थे। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहे और सलमान पर हमला करने की अपनी योजना विफल रही। लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को जान से मारना है।

इससे पहले मुंबई पुलिस ने पिछले साल 12 नवंबर को सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है। वहीं, 4 दिसंबर को सलमान खान के शूटिंग सेट पर अचानक एक शख्स घुस आया था, सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रोकने पर उसने धमकी भरे लहजे में कहा था, “लॉरेंस को बुलाऊं क्या?” सेट पर हंगामा मचाने वाले व्यक्ति का नाम सतीश वर्मा है और वह जूनियर आर्टिस्ट है।

इन सारी घटनाओं के बाद पिछले साल सलमान खान के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सलमान खान की उस बालकनी पर खास तौर पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया, जहां से वह अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी हाई सिक्योरिटी तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग से एक की मौत, 250 की बचाई गई जान

करीब 24 मरीजों को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें ICU भर्ती कराया गया है। एक जिसकी रास्ते में मौत हो गई, उसका शव शवगृह में रखा गया है। Massive fire at Lucknow’s Lok Bandhu Hospital, 250 […]
Massive fire at Lucknow’s Lok Bandhu Hospital, 250 patients evacuated

You May Like