कर्नाटक के बेलगावी में बे-पटरी हुई मालगाड़ी, रूट पर परिचालन बाधित

newsadmin

Karnataka | Railway Services Disrupted After Goods Train Derails In Belagavi
Karnataka | Railway Services Disrupted After Goods Train Derails In Belagavi

शुरुआती जांच के मुताबिक यह संभावना जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या पटरियों में किसी तरह की समस्या के चलते यह दुर्घटना हुई हो सकती है, लेकिन अभी तक किसी निश्चित कारण की पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल अधिकारी कारणों की जांच कर रहे हैं।

Karnataka | Railway Services Disrupted After Goods Train Derails In Belagavi

कर्नाटक के बेलगावी में मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह हादसा बेलगावी रेलवे स्टेशन से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जब मालगाड़ी बेलगावी से हुबली की ओर जा रही थी। उसी समय यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि चलती हुई ट्रेन के तीन डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात पर असर पड़ा है।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस के आला अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हादसा सुबह के समय हुआ जब अधिकतर लोग अपने दैनिक कार्यों की शुरुआत कर रहे थे। ऐसे में हादसे के बाद आसपास के इलाके के लोग मौके पर जमा हो गए और कुछ ही देर में घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई।

यह हादसा बेलगावी में कांग्रेस रोड पर मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने पटरी पर हुआ। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी। दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हुबली से एक दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई है ताकि मरम्मत कार्य जल्द पूरा किया जा सके। इस बयान में कहा गया है कि प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरकर दूसरी लाइन के बिल्कुल पास खड़े हैं। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच के मुताबिक यह संभावना जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या पटरियों में किसी तरह की समस्या के चलते यह दुर्घटना हुई हो सकती है, लेकिन अभी तक किसी निश्चित कारण की पुष्टि नहीं की गई है।

फिलहाल रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं और पटरी से उतरने के कारणों की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल अधिकारी जांच में जुटे हैं। दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि यातायात बहाली का काम जारी है। ट्रेन सेवाओं में किसी भी तरह के बदलाव के बारे में सूचित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूडान में विस्थापित शिविर पर हमलों में संयुक्त राष्ट्र के 10 कार्यकर्ताओं सहित 300 से अधिक लोगों की मौत

ओसीएचए ने बताया कि इन हमलों में संयुक्त राष्ट्र समन्वय कार्यालय के 10 कार्यकर्ताओं सहित 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। ये कार्यकर्ता रिलीफ इंटरनेशनल एनजीओ के जमजम कैंप में चल रहे केंद्रों में बचे हुए एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र में काम रहे थे। More than 300 civilians killed in […]
More than 300 civilians killed in attacks on Sudan’s displaced camp: UN

You May Like